January 22, 2025
लॉरेंस विश्नोई को भेजूं क्या... जब सरेआम सलमान के पिता सलीम खान को दी धमकी

लॉरेंस विश्नोई को भेजूं क्या… जब सरेआम सलमान के पिता सलीम खान को दी धमकी​

सलमान खान को करीब साल भर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल रही हैं. कुछ महीने पहले उनके घर पर लॉरेंस के ही कुछ गुर्गों ने फायरिंग भी की थी.

सलमान खान को करीब साल भर से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल रही हैं. कुछ महीने पहले उनके घर पर लॉरेंस के ही कुछ गुर्गों ने फायरिंग भी की थी.

बॉलीवुड के सुपरस्टॉर सलमान खान के पिता सलीम खान को सरेआम धमकी देने का एक मामला सामने आया है. घटना बुधवार सुबह उस समय की है जब सलीम खान बैंडस्टैंड में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. इसी दौरान स्कूटी से एक युवक और बुर्का पहनी एक महिला वहां आए और उन्होंने सलीम खान से कहा कि लॉरेंस बिश्नोई को भेज दूं क्या? बांद्रा पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए अज्ञात वाहन सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. अभी तक इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है. बता दें कि बीते करीब साल भर से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देता रहा है. कुछ दिन पहले सलमान खान के घर पर लॉरेंस के ही गुर्गों ने फायरिंग तक की थी.

आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही मुंबई पुलिस ने सलमान खान को धमकी देने के मामले में चार्जशीट दाखिल की थी. इस चार्जशीट में सलमान खान का बयान भी था. इस चार्जशीट के मुताबिक सलमान खान ने पुलिस को बताया था कि उनका मानना ​​है कि इस साल अप्रैल में उनके आवास पर गोलीबारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने की थी और इरादा उन्हें तथा उनके परिवार के सदस्यों को मारना था.सलमान खान का बयान घटना के सिलसिले में मुंबई पुलिस द्वारा यहां एक अदालत में दायर आरोप पत्र का हिस्सा है.

सलमान खान ने पुलिस को बताया कि 14 अप्रैल की सुबह जब वह गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित अपने आवास में सो रहे थे,तब उन्होंने पटाखा फूटने जैसी कुछ आवाज सुनी.उन्होंने कहा था कि उनके पुलिस अंगरक्षक ने सुबह करीब 4.55 बजे बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने पहली मंजिल की बालकनी पर गोली चलाई है.पहले भी उन्हें और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई थी.उन्होंने कहा कि उनके अंगरक्षक ने बांद्रा पुलिस थाने में गोलीबारी के संबंध में शिकायत दर्ज कराई.बयान में कहा गया था कि अभिनेता को बाद में पता चला कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल बिश्नोई ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से हमले की जिम्मेदारी ली है.

इसमें कहा गया था कि लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह के सदस्यों ने पहले भी खान और उनके रिश्तेदारों को मारने की बात कही थी.अभिनेता खान ने पुलिस से कहा था कि इसलिए मेरा मानना ​​है कि लॉरेंस बिश्नोई ने अपने गिरोह के सदस्यों की मदद से, उस समय गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जब मेरे परिवार के सदस्य सो रहे थे और (वे) मुझे व मेरे परिवार के सदस्यों को मारने की योजना बना रहे थे.

अभिनेता ने पुलिस को बताया था कि हाल के वर्षों में उन्हें और उनके परिवार को कई अन्य धमकियां मिली हैं. 2022 में उनकी इमारत के सामने एक बेंच पर एक धमकी वाला पत्र मिला था, जबकि मार्च 2023 में उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से एक ईमेल से धमकी मिली थी. उन्होंने कहा था कि जनवरी 2024 में दो अज्ञात व्यक्तियों ने फर्जी पहचान का उपयोग करके पनवेल के पास उनके फार्महाउस में घुसने की कोशिश की.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.