April 21, 2025

वक्फ पर बंगाल के मुर्शिदाबाद में सड़क पर क्यों भड़के शोले, पढ़ें इनसाइड स्टोरी​

मुर्शिदाबाद के कई इलाकों में स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने धारा 163 लागू कर दिया है. साथ ही इन इलाकों में इंटरनेट सेवा को भी बंद किया गया है.

मुर्शिदाबाद के कई इलाकों में स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने धारा 163 लागू कर दिया है. साथ ही इन इलाकों में इंटरनेट सेवा को भी बंद किया गया है.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में उस वक्त लोग हिंसक हो गए जब खबर आई की वक्फ संसोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों में से किसी की पुलिसलाठी चार्ज में मौत हो गई है. हालांकि ये पूरी तरह से अफवाह थी. लेकिन उस दौरान लोगों ने इसपर विश्वास किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी और पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है. इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन जंगीपुर में आयोजित विरोध रैली में बड़ी संख्या में जुटे थे. प्रदर्शनकारी इस बिल को वापस लेने की मांग कर रहे थे. इसी दौरान देखते ही विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया और पुलिस को प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लाठीचार्ज तक करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान पुलिस की कई गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की. साथ ही उन्हें आग के हवाले भी कर दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

अफवाह से हुई हिंसा की शुरुआत

पुलिस सूत्रों के अनुसार आम मौके की तुलना में इस बार जंगीपुर ग्राउंड पर पुलिस की तैनाती कम थी. इसकी वजह रामनवमी के मौके पर दूसरों जगहों पर पुलिसकर्मियों को भेजा जाना भी था. इस वजह से भीड़ जब अनियंत्रित होने लगी तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को उन्हें संभालने में दिक्कत हुई. इस दौरान कई प्रदर्शनकारी राष्ट्रीय राजमार्ग के पास पहुंचकर सड़क को जाम करने लगे. पुलिस ने जब इन प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की तो इस धक्का मुक्की में एक युवक नीचे गिर गया. इसके बाद यह अफवाह फैल गई कि जो व्यक्ति नीचे गिरा है वो पुलिस की लाठीचार्ज में गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई. इस अफवाह के बाद ही वहां माहौल बिगड़ने लगा और प्रदर्शनकारी आगजनी और तोड़फोड़ करने लगे.

Latest and Breaking News on NDTV

कई इलाकों में इंटरने बंद, लगाई गई धारा 163

इलाके में स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस प्रशासन इंटरनेट सेवा को बंद करने का फैसला किया है. साथ ही कई इलाकों में धारा 163 भी लागू की गई है. इलाके में स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस को अतिरिक्त पुलिस बल को भी बुलाना पड़ा है . साथ ही प्रदर्शन स्थल से लोगों से हटाने के लिए भी पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने मुर्शिदाबाद के रघुनाथगंज और सूती इलाकों बीएनएसए की धारा 163 लागू कर दी है. इन क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं भी अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

बीजेपी ने टीएमसी पर बोला हमला

इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुंकात मजूमदार ने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ममता बनर्जी के शासन में बंगाल लहूलुहान हो रहा है. एक खास समुदाय द्वारा पुलिस गाड़ियों को जलाना और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना शर्मान है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.