वक्फ बिल को कैबिनेट से मिली मंजूरी, बजट सत्र के दूसरे चरण में ला सकती है सरकार: सूत्र
जेपीसी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकांश संशोधनों के आधार पर वक्फ बिल को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. सूत्रों के अनुसार 19 फरवरी को बैठक में अधिकांश संशोधनों को मंजूरी दी गई है. संशोधन के आधार पर ही बिल को मंजूरी दी गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि बजट सत्र के दूसरे हिस्से में वक्फ बिल लाए जाने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है. जेपीसी ने अपनी रिपोर्ट में वक्फ बिल पर कई संशोधन सुझाए थे. हालांकि, विपक्षी सदस्यों ने इस पर अपनी असहमति व्यक्त की है.
बता दें कि वक्फ संशोधन बिल को अगस्त 2024 में लोकसभा में पेश किया गया था और इसके बाद समीझा के लिए इसे जेपीसी को भेजा गया था. इसके बाद जेपीसी ने इसपर 655 पन्नों की रिपोर्ट दी थी.
वक्फ बिल में 14 संशोधन
नंबर 1: गैर-मुस्लिम सदस्यों को भी जगहनंबर 2: महिला प्रतिनिधित्वनंबर 3: सत्यापन प्रक्रियाओं में सुधारनंबर 4: जिला मजिस्ट्रेट की भूमिकानंबर 5: वक्फ बोर्ड की शक्तियों में कमीनंबर 6: वक्फ संपत्तियों का डिजिटलीकरणनंबर 7: बेहतर ऑडिट प्रणालीनंबर 8: अवैध कब्जों की रोकथामनंबर 9: वक्फ बोर्ड के सदस्यों की नियुक्तिनंबर 10: वक्फ न्यायाधिकरण की शक्तियों में वृद्धिनंबर 11: वक्फ संपत्तियों के अनधिकृत हस्तांतरण पर कार्रवाईनंबर 12: मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्तिनंबर 13: वक्फ संपत्तियों का कंप्यूटरीकरणनंबर 14: वक्फ बोर्ड की संरचना में बदलाव
NDTV India – Latest
More Stories
EPFO मेंबर्स को जल्द मिल सकती है अच्छी खबर, मिनिमम पेंशन बढ़कर हो सकती है 7500 रुपये
मौसमी फ्लू से हो चुके हैं संक्रमित तो बर्ड फ्लू से हो सकता है बचाव, शोध में हुआ खुलासा
Flipkart दे रहा है 2295 रुपए वाली कॉफी मशीन सिर्फ 1498 में, आज ही करें ऑर्डर