November 23, 2024
वरुण धवन ने बेटी के जन्म के 149 दिन बाद दिया फैंस को तोहफा, दीवाली किया बेबी गर्ल के नाम का खुलासा

वरुण धवन ने बेटी के जन्म के 149 दिन बाद दिया फैंस को तोहफा, दीवाली किया बेबी गर्ल के नाम का खुलासा​

एक्टर वरुण धवन हाल और उनकी पत्नी नताशा दलाल हाल ही में बेटी के पेरेंट्स बने हैं. इसकी जानकारी कपल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए की थी. हालांकि उससे पहले उनके एक्टर के पिता और डायरेक्टर डेविड धवन ने पैपराजी को खुशी जाहिर करते हुए नन्ही परी के घर आने की जानकारी दी थी.

एक्टर वरुण धवन हाल और उनकी पत्नी नताशा दलाल हाल ही में बेटी के पेरेंट्स बने हैं. इसकी जानकारी कपल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए की थी. हालांकि उससे पहले उनके एक्टर के पिता और डायरेक्टर डेविड धवन ने पैपराजी को खुशी जाहिर करते हुए नन्ही परी के घर आने की जानकारी दी थी.

एक्टर वरुण धवन हाल और उनकी पत्नी नताशा दलाल हाल ही में बेटी के पेरेंट्स बने हैं. इसकी जानकारी कपल ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए की थी. हालांकि उससे पहले उनके एक्टर के पिता और डायरेक्टर डेविड धवन ने पैपराजी को खुशी जाहिर करते हुए नन्ही परी के घर आने की जानकारी दी थी. हालांकि अब तक कपल ने बेटी के नाम को रिवील नहीं किया था. लेकिन अब कौन बनेगा करोड़पति 16 में होस्ट अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बेटी का नाम का खुलासा कर दिया है. वहीं इस बार की दीवाली 2024 पर माता लक्ष्मी के आने की बात करते हुए दिख रहे हैं.

कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट एपिसोड में अपनी अपकमिंग सीरीज सिटाडेल को समांथा रुथ प्रभु को प्रमोट करने पहुंचे वरुण धवन से बिग बी ने पूछा कि यह दीवाली उनके लिए स्पेशल होगी क्योंकि देवी लक्ष्मी उनके घर आई हैं. इस पर जवाब देते हुए वरुण धवन ने कहा, हमने उसका नाम लारा रखा है. मैं उससे कनेक्ट करने की कोशिश कर रहा हूं. जैसा कि आपने कहा सब कुछ बदल जाता है जब बच्चा घर आता है.

आगे वरुण धवन ने बिग से उनकी पेरेंटिंग एक्सपीरियंस पर बात करते हुए कहा कि क्या उनके बच्चों ने भी कभी उन्हें रात में जगाया है. इस पर अमिताभ हसते हुए कहते हैं कि उनके पास एक मशीन थी जो अगर बच्चा जरा सा भी रोता है तो वह हमें अलर्ट करता है. वह कहते हैं, इससे हमें बड़ी सुविधा थी और हमें अश्योर रखा.

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि लारा नाम का मतलब, अनुग्रह, सुरक्षा या विजय की भावना को दर्शाता है. यह ऐसे व्यक्ति को भी दर्शा सकता है जिसके पास सुंदरता और लचीलापन दोनों हैं. अलग-अलग संस्कृतियों में इसके अलग मतलब हैं. उदाहरण के तौर पर, “लैटिन में इसका अर्थ है रोमन घरेलू देवता जो घरों और खेतों की रक्षा करते थे. ग्रीक में इसका अर्थ है ‘देवताओं का दूत’. रूसी में, यह लारिसा का शॉर्ट फॉर्म है, जिसका अर्थ है ‘हंसमुख’.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.