January 20, 2025
वाराणसी में गार्ड को बंधक बनाकर लूट ले गए 150 गैस सिलेंडर

वाराणसी में गार्ड को बंधक बनाकर लूट ले गए 150 गैस सिलेंडर​

इंडियन ऑयल की गैस एजेंसी से बंदूक की नोक पर एक दर्जन बदमाशों ने एक सौ पचास गैस सिलेंडर लूट लिए और अपने साथ लाये वाहन पर लेकर भाग गए. (एनडीटीवी के पीयूष आचार्य की रिपोर्ट)

इंडियन ऑयल की गैस एजेंसी से बंदूक की नोक पर एक दर्जन बदमाशों ने एक सौ पचास गैस सिलेंडर लूट लिए और अपने साथ लाये वाहन पर लेकर भाग गए. (एनडीटीवी के पीयूष आचार्य की रिपोर्ट)

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गैस सिलेंडर की चोरी का हैरतअंगेज़ मामला सामने आया है. यहां एक दो नहीं बल्कि डेढ़ सौ गैस सिलेंडर की चोरी से हर कोई हैरान है. दरअसल, इंडियन ऑयल की गैस एजेंसी से बंदूक की नोक पर एक दर्जन बदमाशों ने एक सौ पचास गैस सिलेंडर लूट लिए और अपने साथ लाये वाहन पर लेकर भाग गए. ये चोरी वाराणसी के सीमावर्ती कछवा रोड स्थित छतेरी मानापुर गांव की तिवारी गैस एजेंसी में रात को हुई.

एक दिसंबर की रात को गैस एजेंसी में एक दर्जन बदमाश पहुंचे. जहां उन्होंने वहां के पहले गार्ड क़ो धमका कर मुख्य द्वार खुलवाया. इसके बाद गार्ड को पेड़ में बांधकर पीटा. फिर एजेंसी के गोदाम मे रखे गए गैस के भरे हुए एक सौ पचास सिलेंडर लूट कर अपने चार पहिये वाहन में लाद कर भाग गए. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है, लेकिन अभी तक अपराधियों का कोई पता नहीं चला है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.