इंडियन ऑयल की गैस एजेंसी से बंदूक की नोक पर एक दर्जन बदमाशों ने एक सौ पचास गैस सिलेंडर लूट लिए और अपने साथ लाये वाहन पर लेकर भाग गए. (एनडीटीवी के पीयूष आचार्य की रिपोर्ट)
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गैस सिलेंडर की चोरी का हैरतअंगेज़ मामला सामने आया है. यहां एक दो नहीं बल्कि डेढ़ सौ गैस सिलेंडर की चोरी से हर कोई हैरान है. दरअसल, इंडियन ऑयल की गैस एजेंसी से बंदूक की नोक पर एक दर्जन बदमाशों ने एक सौ पचास गैस सिलेंडर लूट लिए और अपने साथ लाये वाहन पर लेकर भाग गए. ये चोरी वाराणसी के सीमावर्ती कछवा रोड स्थित छतेरी मानापुर गांव की तिवारी गैस एजेंसी में रात को हुई.
एक दिसंबर की रात को गैस एजेंसी में एक दर्जन बदमाश पहुंचे. जहां उन्होंने वहां के पहले गार्ड क़ो धमका कर मुख्य द्वार खुलवाया. इसके बाद गार्ड को पेड़ में बांधकर पीटा. फिर एजेंसी के गोदाम मे रखे गए गैस के भरे हुए एक सौ पचास सिलेंडर लूट कर अपने चार पहिये वाहन में लाद कर भाग गए. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है, लेकिन अभी तक अपराधियों का कोई पता नहीं चला है.
NDTV India – Latest
More Stories
डोनाल्ड ट्रंप आज लेंगे राष्ट्रपति पद की शपथ, अंतरराष्ट्रीय राजनीति में क्या आ सकता है बदलाव
30 करोड़ के बजट में कमाए 100 करोड़ से ज्यादा, कहलाई 2024 की मोस्ट वॉयलेंट फिल्म, अब आ रहा है पार्ट 2!
विवियन डीसेना को ले डूबीं ये 5 बातें, मेकर्स ने ही बिगाड़ डाला था टीवी के सुपरस्टार का खेल