विज्ञापन के लिए पहली बार सलमान खान और ऋतिक रोशन आए साथ, टाइगर और कबीर की एक्शन पैक्ड झलक देख फैंस बोले- शॉर्ट मूवी ट्रेलर…​

 सलमान खान और ऋतिक रोशन को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक शॉर्ट टीजर सामने आया है, जिसमें टाइगर जिंदा है के टाइगर और वॉर के कबीर का एक्शन देखने को मिला है.

सलमान खान और ऋतिक रोशन को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक शॉर्ट टीजर सामने आया है, जिसमें टाइगर जिंदा है के टाइगर और वॉर के कबीर का एक्शन देखने को मिला है. दरअसल, सलमान खान और ऋतिक रोशन एक कोल्डड्रिंक विज्ञापन के लिए साथ आए हैं, जिसका वीडियो खुद उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा, हम वो हैं जो डर को डराते हैं. इस झलक को देखने के बाद फैंस भी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. वहीं उनका कहना है कि शॉर्ट मूवी ट्रेलर दिखा दिया है. 

क्लिप में सलमान खान और ऋतिक रोशन बर्फीली वादियों में एक रेस्क्यू मिशन के लिए तैयार नजर आते हैं. खास बात यह है कि इस विज्ञापन को डायरेक्ट अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है, जिसमें दोनों हीरो एक्शन सीन फिल्माते दिख रहे हैं. 

इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, YRF स्पाई यूनिवर्स के  टाइगर और कबीर एक सीक्रेट मिशन पर हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, सलमान खान और ऋतिक को कई साल बाद स्क्रीन शेयर करते हुए देखा. तीसरे यूजर ने लिखा, साथ में शूटिंग ना करने के बावजूद उनकी कैमेस्ट्री देखने लायक है. कल्पना कीजिए जब फुल एक्शन फिल्म में दोनों साथ दिखेंगे. 

बता दें, ऋतिक रोशन और सलमान खान ने कभी स्क्रीन शेयर नहीं की है. जबकि राकेश रोशन की 1995 में आई फिल्म करण अर्जुन में ऋतिक ने असिस्टेंट डायरेक्टर की जिम्मेदारी निभाई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ सलमान खान नजर आए थे. वहीं कहा जा रहा है कि ऋतिक की अपकमिंग फिल्म वॉर 2 में सलमान खान का टाइगर के रोल में कैमियो हो सकता है. 

 NDTV India – Latest