कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने गुरुवार को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के नए अध्यक्ष के रूप में वित्त सचिव तुहिन कांता पांडे की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.
कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने गुरुवार को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के नए अध्यक्ष के रूप में वित्त सचिव तुहिन कांता पांडे की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. पांडे तीन साल के शुरुआती कार्यकाल के लिए पद संभालेंगे. उन्होंने वर्तमान सेबी अध्यक्ष माधबी पुरी बुच का स्थान लिया, जिनका कार्यकाल 1 मार्च को समाप्त हो रहा है.
केंद्र की ओर से जारी सरकारी आदेश में कहा गया है, “कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने तुहिन कांता पांडे, आईएएस (ओआर:1987), वित्त सचिव और सचिव, राजस्व विभाग की भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.
कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय की बृहस्पतिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 1987 बैच के ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी पांडेय को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) का चेयरमैन नियुक्त किया है.
उनकी नियुक्ति पदभार संभालने की तारीख से शुरू में तीन साल या अगले आदेश तक, इनमें से जो भी पहले हो, के लिए की गयी है.
NDTV India – Latest
More Stories
देसी घी में सेंककर खाते हैं परांठे तो अब हो जाएं सावधान, वर्ना हो जाएंगे इन बीमारियों के शिकार
बोरिंग Drawing Room को मॉडर्न लुक दे सकते हैं Myntra के ये Throws, कीमत जान हो जाएंगे दंग
कुल्लू में तिनकों की तरह बहने लगी कार, चंडीगढ़-मनाली हाइवे बंद, हिमाचल में अचानक क्यों आया सैलाब!