सोशल मीडिया पर दुल्हन की विदाई से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.
बेटी की विदाई का पल हर माता-पिता के लिए बड़ा ही कष्टकारी होता है, जिस बेटी को नाजो से पाला, उसी जिगर के टुकड़े को विदाकर दूसरे आंगन भेजना पड़ता है. वहीं लड़की को अपना घर-आंगन छोड़ कर दूसरे घर जाना होता है. विदाई के इस पल में आंखों से आंसू बहना तो लाजमी है. हाल में वायरल हो रहे एक वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजारा नजर आ रहा है, लेकिन इसमें थोड़ा ट्विस्ट भी है, जो कि आपको देखने के बाद ही पता चलेगा.
दूल्हे ने जीता दिल
Gavran_Tadka नाम के यूजर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर किया है. वीडियो की खास बात ये है कि विदाई के दौरान मां अपनी बेटी की जगह दामाद को ही पकड़ कर फूट-फूट कर रो रही है. वहीं दूल्हा भी इमोशनल होता दिख रहा है. दूल्हा एक हाथ में सासु मां को तो दूसरे बाह में दुल्हन को पकड़े दोनों को संतावना देता दिख रहा है. इसके बाद दुल्हन बारी-बारी सभी से मिलती है. लेकिन जैसे ही अपने छोटे भाई से गले मिलती है, भाई न उसके कानों में क्या कहता है कि वह आंसू पोछ मुस्कुराने लगती है. दुल्हन का निराश सा चेहरा खिल उठता है.
यहां देखें वीडियो
इमोशनल कमेंट्स
वीडियो पर 13 सौ से अधिक लाइक्स आए हैं और कई लोगों ने इमोशनल कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ये देख मेरी आंखें भींग गई कि दूल्हा कैसे मां और बेटी को एक साथ थामे हुए है. वहीं दूसरे ने लिखा, ये पल सच में भावुक करने वाला होता है. तीसरे यूजर ने लिखा, अपना सब छोड़छाड़ कर किसी दूसरे के घर जाना आसान नहीं है.
ये भी देखेंः- इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट
NDTV India – Latest
More Stories
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सोशल मीडिया पर फेक न्यूज की बाढ़, फर्जी निकलीं ये 10 खबरें
India-Pak Tension: देश में 2–3 दिनों तक ATM बंद होने की अफवाह वायरल, PIB ने बताया फेक न्यूज
डॉक्टर ने बताया कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए दवा खाना कितना सेफ है? जानिए किसको खाना है किसको नहीं