Stock Market Updates: 17 मार्च से अब तक केवल छह कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 4,155.47 अंक (5.62%) और निफ्टी 1,261.15 अंक (5.63%) की छलांग लगा चुका है. वहीं, मार्च में अब तक सेंसेक्स 4,786.28 अंक यानी 6.53% की मजबूती दिखा चुका है.
विदेशी निवेशकों के सकारात्मक रुख और बेहतर मूल्यांकन से भारतीय शेयर बाजारों में जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली है. सोमवार, 24 मार्च को सेंसेक्स और निफ्टी ने लगातार छठे सत्र में तेजी दर्ज की, जिससे इस साल की गिरावट की भरपाई लगभग पूरी हो गई है.
विदेशी निवेशकों की लिवाली से जबरदस्त तेजी
विदेशी निवेशकों (FII) की खरीदारी के चलते बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 1,078.87 अंक यानी 1.40% की मजबूती के साथ 77,984.38 अंक पर बंद हुआ. दिन के दौरान सेंसेक्स 1,201.72 अंक की छलांग लगाकर 78,107.23 के स्तर तक पहुंच गया था. इसी तरह, एनएसई निफ्टी 307.95 अंक यानी 1.32% बढ़कर 23,658.35 पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान यह 23,708.75 के उच्चतम स्तर को छू चुका था.
छह दिन में 4,155 अंक चढ़ा सेंसेक्स
17 मार्च से अब तक केवल छह कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 4,155.47 अंक (5.62%) और निफ्टी 1,261.15 अंक (5.63%) की छलांग लगा चुका है. वहीं, मार्च में अब तक सेंसेक्स 4,786.28 अंक यानी 6.53% की मजबूती दिखा चुका है.
पिछले दो महीनों की बात करें, तो फरवरी में सेंसेक्स 4,302.47 अंक (5.55%) टूटा था, जबकि जनवरी में भी इसमें 638.44 अंक (0.81%) की गिरावट आई थी.
इस वजह से बाजार को मिली मजबूती
विशेषज्ञों का मानना है कि हाल की तेजी के पीछे कई महत्वपूर्ण कारक हैं:
- पिछले पांच महीनों में रिकॉर्ड 29 अरब डॉलर की बिकवाली के बाद विदेशी निवेशक हाल के सत्रों में शुद्ध खरीदार बने हैं.
- फेड द्वारा 2025 में दो बार ब्याज दरों में कटौती के अनुमान ने निवेशकों की धारणा को मजबूत किया है.
- डॉलर के नरम रुख और अमेरिकी प्रतिफल (यील्ड) में गिरावट से विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी भारतीय बाजार में बढ़ी है.
बाजार में और मजबूती की उम्मीद
लेमन मार्केट्स डेस्क के विश्लेषक सतीश चंद्र अलूरी का कहना है, “मार्च में भारतीय बाजार में शानदार रिकवरी आई है. निचले स्तरों पर खरीदारी, मजबूत कॉर्पोरेट कमाई, कमजोर डॉलर और विदेशी निवेशकों की वापसी बाजार को सपोर्ट दे रही है.”
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि “अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जवाबी शुल्कों में लचीलेपन के संकेत ने भी बाजार की धारणा को मजबूत किया है.”
NDTV India – Latest
More Stories
सुबह खाली पेट पी लें लौकी का जूस फिर देखें कमाल, इन 4 समस्याओं के लिए है रामबाण
कच्चा और सूखा दोनों तरह से खा सकते हैं ये ड्राई फ्रूट्स, जानें किन लोगों को करना चाहिए इसका सेवन
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर सख्त हुई सरकार, जारी किए यह आदेश