विदेशी शख्स कार में सलमान की फिल्म का एक गाना फुल वॉल्यूम पर बजाता हुआ और खुद भी उसे जोर-जोर से गाता हुआ नजर आ रहा है.
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान सदाबहार स्टार हैं और उनकी फिल्मों से जुड़ी हर चीज, गानों से लेकर डायलॉग्स तक, काफी पॉपुलर हैं. सितंबर 1999 में रिलीज हुई सलमान की फिल्म हैलो ब्रदर का गाना “तेरी चुनरिया दिल ले गई” सिनेमा प्रेमियों के बीच काफी मशहूर हुआ था. अब एक विदेशी शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह सलमान खान का यह गाना सुनते हुए कार चला रहा है और इसे देखकर सलमान के फैन्स का दिल जरूर धड़कने लगेगा. विदेशी शख्स कार में सलमान की फिल्म का एक गाना फुल वॉल्यूम पर बजाता हुआ और खुद भी उसे जोर-जोर से गाता हुआ नजर आ रहा है. वह गाने के कुछ शब्द अपने अंग्रेजी लहजे में दोहराता है जो सुनने में मजेदार और दिलचस्प दोनों लगता है.
जब विदेशी शख्स गाने की लाइन “तेरी चुनरिया…” दोहराता है, तो यह एक शानदार माहौल बनाता है. वह इस गाने को इतने जोश के साथ गाता है कि वीडियो देखने वाले दर्शक इसका पूरा आनंद लेते हैं. ड्राइव के दौरान, पूरी ऊर्जा के साथ गाने का आनंद लेते हुए उसका यह क्लिप कमेंट सेक्शन में लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस शख्स की जिंदादिली हर किसी को प्रभावित कर रही है.
देखें Video:
Don’t miss his “Teri Chunariyaaaaaaa” in the end ?? pic.twitter.com/qFp3jCbRL7
— Yo Yo Funny Singh (@moronhumor) March 12, 2025
गौरतलब है कि सलमान खान और अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने ‘तेरी चुनरिया दिल ले गई’ गाने में काम किया है. इस गाने को कुमार सानू और अलका याग्निक ने गाया है. गाने के बोल सुधाकर शर्मा ने लिखे हैं और संगीत हिमेश रेशमिया ने दिया है. इसके अलावा सलमान खान की फिल्म सिकंदर भी ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की रिलीज डेट अभी फाइनल नहीं हुई है.
कमेंट सेक्शन में यूजर बॉलीवुड गाने के शख्स की तारीफ करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और यहां तक कि उनकी गायकी पर चुटकुले भी बना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “यह सब हिमेश रेशमिया का जादू है.” दूसरे यूजर ने कहा, “आपको ढेर सारा प्यार भेज रहा हूं.” तीसरे यूजर ने पूछा, “यह लड़का कौन है और कहां से है?” कई लोगों ने दूसरों से उसका वीडियो डाउनलोड करने को कहा है क्योंकि उन्हें यह अनोखा और मजेदार लगा. एक यूजर ने शख्स की गायकी पर कटाक्ष करते हुए लिखा, “हाहाहा वाकई मजा आ रहा है,” बॉलीवुड गानों में शख्स की दिलचस्पी को देखते हुए एक शख्स ने भोजपुरी गाने का जिक्र करते हुए उसे चुनौती देते हुए लिखा, “उसे लेंस नीला नीला भेजो.”
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest
More Stories
किस्सा कुर्स्क का: तब हिटलर हारा और अब जेलेंस्की! समझिए पुतिन के लिए क्यों यह बड़ी जीत है
SSC CGL 2024 Result: एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम का रिजल्ट जारी,18,174 उम्मीदवार हुए पास
UP Police Constable Result: होली से पहले युवाओं को तोहफा, सिपाही भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित