विद्या बालन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो को देखकर आपके दिमाग में भी यही आएगा कि ये इस फ्रैंचाइजी की अगली किश्त का आइडिया हो सकता है.
फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस विद्या बालन अपनी हालिया हॉरर-कॉमेडी रिलीज ‘भूल भुलैया 3′ की जबरदस्त सफलता का आनंद ले रही हैं. ‘मंजुलिका’ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर छोटी ‘मंजुलिका’ पर प्यार लुटाया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर विद्या बालन ने छोटी प्यारी मंजुलिका के साथ एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में छोटी बच्ची मंजुलिका की एक्टिंग करती नजर आ रही है. उन्होंने पोस्ट को शेयर कर कैप्शन में लिखा “ओह माय गॉड! सबसे प्यारी मंजुलिका.”
वीडियो में छोटी बच्ची अपने बालों को फैलाकर “मंजुलिका चाहिए” कहती नजर आ रही है. 1 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म में विद्या अपने मशहूर किरदार “मंजुलिका” में नजर आ रही हैं. अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित “भूल भुलैया 3” में कार्तिक आर्यन के साथ कई मंझे हुए सितारों ने काम किया है. फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. हॉरर-कॉमेडी को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 36.60 करोड़ रुपये की कमाई की. कार्तिक की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रोहित शेट्टी की पुलिस ड्रामा “सिंघम अगेन” से टक्कर देखने को मिली.
“भूल भुलैया 3” लोकप्रिय फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है. 2007 में रिलीज हुई पहली फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाइनी आहूजा ने काम किया था. “भूल भुलैया 2” 2022 में आई थी जिसमें कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू लीड रोल में थे. यह दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थीं.
“भूल भुलैया 3” में कार्तिक आर्यन के साथ माधुरी दीक्षित, संजय मिश्रा, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव और विद्या बालन अहम रोल में हैं. “भूल भुलैया 3” के साथ रिलीज हुई रोहित शेट्टी की “सिंघम अगेन” में अजय देवगन, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ समेत कई स्टार शामिल हैं. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग हासिल की है.
NDTV India – Latest
More Stories
US का स्वर्ण काल शुरू, किसी वजह से जिंदा हूं : ट्रंप ने शपथ लेते ही ‘अमेरिका फर्स्ट’ की बात कही
डोनाल्ड ट्रंप को शपथ लेते ही दुनिया भर से मिलने लगे बंधाई संदेश, जानिए किसने क्या कहा
डोनाल्ड ट्रंप की प्राथमिकता अमेरिका प्रथम, सीमा को सुरक्षित करने के लिए उठाएंगे साहसिक कदम: व्हाइट हाउस