भारत और न्यूजीलैंड का आईसीसी चैंम्पियन्स ट्रॉपी 2025 का फाइनल मैच कुछ घंटों में शुरू होने वाला है. वहीं क्रिकेट लवर्स इसके चलते काफी एक्साइटेड हैं
भारत और न्यूजीलैंड का आईसीसी चैंम्पियन्स ट्रॉपी 2025 का फाइनल मैच कुछ घंटों में शुरू होने वाला है. वहीं क्रिकेट लवर्स इसके चलते काफी एक्साइटेड हैं, जो कि दुबई में होने वाला है और हर पल की अपडेट्स पर नजर रखे हुए हैं. इसी बीच हॉलीवुड सिंगर शॉन मेंडेस ने भारतीयों के इस एक्साइटमेंट को डबल कर दिया है. दरअसल, इन दिनों शॉन मेंडेस लोलापालूजा 2025 के लिए भारत में हैं. जहां अपने कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर ने विराट कोहली की जर्सी पहनकर 9 मार्च को होने वाले क्रिकेट मैच के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी है.
लोलापालूजा 2025 के पहले दिन शॉन मेंडेस की परफॉर्मेंस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सिंगर टीम इंडिया क्रिकेट जर्सी पहने नजर आ रहे हैं. वहीं इस पर विराट कोहली का नाम लिखा हुआ है, जिसे देखते ही फैंस की चीख पूरे स्टेडियम में सुनने को मिल रही है. इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं देते हुए सिंगर कहते हैं, “भारत, मुझे पता है कि कल आपका एक बड़ा और महत्वपूर्ण क्रिकेट मैच है. शुभकामनाएं. मुझे उम्मीद है कि तुम्हारे लिए सब कुछ अच्छा रहेगा.”
he also wished good luck to Team India pic.twitter.com/hiki0U41On
— raya – shawn fan (@ShawnFansRaya) March 8, 2025
Shawn Mendes com fãs durante show no #LollaIndia ❤️
pic.twitter.com/eZLpMPHvAx— Shawn Mendes Brasil (@ShawnMendesBRA) March 8, 2025
इतना ही नहीं वीडियो में फैंस को हिंदी में ढेर सारा प्यार और धन्यावाद कहते हुए भी शॉन मेंडेस नजर आते हैं. अपने भारत में बिताए 3 दिनों की बात करते हुए सिंगर कहते हैं, “संगीत एक ऐसी चीज है, जो मुझे हमेशा एकजुट करती है. मुझे हमेशा भारत और इसके संगीतकारों से बहुत प्यार और प्रशंसा रही है. आपके पास इस पूरी दुनिया में संगीत की सबसे महान, सबसे शानदार संस्कृतियों में से एक है. मैं आज रात आप लोगों के लिए कुछ खास करना चाहता हूं. [मैं] कुछ संगीतकारों को लाना चाहता हूं… और हम आप लोगों के लिए कुछ करने जा रहे हैं.”
Shawn mendes singing senorita on the streets of mumbai
byu/Hell_holder11 inBollyBlindsNGossip
गौरतलब है कि शॉन मेंडेस कुछ दिनों पहले ही मुंबई पहुंचे हैं. हाल ही में उनके कुछ वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसमें वह अपने फैंस के बीच गिटार बजाते हुए सेन्योरिटी गाना गाते हुए नजर आए थे. इसे देखने के बाद फैंस भी अपना दिल दे बैठे थे.
NDTV India – Latest
More Stories
अमेरिकी सीक्रेट सर्विस ने व्हाइट हाउस के पास एक शख्स को गोली मारी
चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 जीता भारत, बॉलीवुड सेलेब्स ने टीम इंडिया को कुछ यूं दी बधाई
PM मोदी और अमित शाह समेत कई नेताओं ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर दी बधाई, जानें किसने क्या कहा