कॉमेडी मूवीज का दौर कभी पुराना नहीं होता. कुछ ऐसी भी कॉमेडी मूवीज हैं जो अपने समय पर हिट नहीं हो सकीं लेकिन आज उनकी गिनती बेहतरीन फिल्मों के साथ साथ बहुत अच्छी कॉमेडी फिल्मों में भी होती है.
कॉमेडी मूवीज का दौर कभी पुराना नहीं होता. कुछ ऐसी भी कॉमेडी मूवीज हैं जो अपने समय पर हिट नहीं हो सकीं लेकिन आज उनकी गिनती बेहतरीन फिल्मों के साथ साथ बहुत अच्छी कॉमेडी फिल्मों में भी होती है. ऐसी ही एक फिल्म थी अंदाज अपना अपना. फिल्म रिलीज होने के साथ ही सिनेमा के दर्शकों में भी एक जनरेशन का गैप आ चुका है. और मजेदार बात ये है कि नए दौर के दर्शकों को भी ये फिल्म उतना ही हंसाती गुदगुदाती है जितना उस दौर के दर्शकों को एंटरटेन करती हैं. इस मूवी को रिलीज हुए तीन दशक बीत चुके हैं. इस मौके पर मूवी से जुड़ा एक मजेदार सीन तेजी से वायरल हो रहा है.
नाम और शक्ल का कंफ्यूजन
अंदाज अपना अपना मूवी में आमिर खान, सलमान खान, रवीना टंडन और ऐश्वर्या राय लीड रोल में थे. इस के अलावा परेश रावल का रोल भी फिल्म में बहुत अहम था. फिल्म में पहले ये कंफ्यूजन दिखाया गया कि अमीर हीरोइन कौन है. उस के बाद शुरू हुआ नाम का कंफ्यूजन कि रवीना कौन है और करिश्मा कौन है. इस कंफ्यूजन ने फिल्म को बहुत मजेदार बनाया. लेकिन असल कॉमेडी का तड़का लगाया परेश रावल के जुड़वा रोल ने. जो एंटागोनिस्ट और प्रोटागोनिस्ट दोनों रोल्स में दिखाई दिए. दोनों ही रोल में अपनी कॉमिक टाइमिंग के साथ परेश रावल खूब खरे उतरे और दर्शकों को पेट पकड़कर हंसने पर भी मजबूर कर दिया.
वायरल हुआ ये सीन
फिल्म का सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऑल अबाउट नाइट लाइफ नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये सीन पोस्ट किया है. इस सीन में आमिर खान और सलमान खान परेशान रावल को फिरौती की रकम सौंपने आते हैं. पचास लाख की फिरौती के बदले दोनों 8535.29 रु. देते हैं. वो भी चिल्लर में. इंस्टाग्राम हैंडल ने लिखा है कि ये हिस्ट्री का सबसे बड़ा बार्गेन था.
NDTV India – Latest
More Stories
15 साल में 11 बड़े आतंकी हमले… घाटी की धरती पर कब-कब बहा अपनों का खून, पढ़ें पूरी टाइमलाइन
पहलगाम आतंकी हमले के बाद हेल्पलाइन जारी, इन नंबर पर कॉल कर जाने अपनों का हाल
गोल्ड ATM में डालें सोना, 30 मिनट में कैश बाहर, नहीं होगा कोई पेपरवर्क, जानें कैसे करता है काम