सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट विवियन डीसेना की वाइफ नौरान अली, जो मिस्त्र की जर्नलिस्ट हैं.
सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट विवियन डीसेना की वाइफ नौरान अली, जो मिस्त्र की जर्नलिस्ट हैं. वह पति को सपोर्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. वहीं फैंस भी उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन मिस्त्र की पत्रकार ने हाल ही में उस समय को याद किया जब लोगों ने उन्हें विवियन डीसेना के इस्लाम कुबूल करने का दोषी ठहराया. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि नौरान अली, विवियन डीसेना की दूसरी पत्नी हैं, जिन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.
जलाटा इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में विवियन डीसेना के शादी का ऐलान करने के बाद नौरान ने मिली नफरत के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि लोगों ने इसे लव जिहाद का नाम दिया और उन्हें एक्टर के इस्लाम कुबूल करने का दोषी ठहराया. उन्होंने कहा, “मुझे इंटरनेट पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा कि मैंने विवियन को इस्लाम में कनवर्ट कर दिया है, लोगों ने इसे लव जिहाद और ऐसी कई बातें कही. विवियन को भी सोशल मीडिया पर नफरत का सामना करना पड़ा, जिसका असर उनके काम करने के तरीके पर भी पड़ा.”
बता दें कि विवियन डीसेना का जन्म क्रिश्चियन फैमिली में हुआ है. उन्होंने 2019 में इस्लाम कुबूल किया. वहीं पहली पत्नी वाहबीज डोराबजी से तलाक के एक साल बाद 2022 में एक्टर ने वाइफ नौरान से शादी की. इस पर नौरान ने खुलासा किया कि विवियन के साथ उनके विश्वास और भाषाओं के मामले में बहुत मतभेद हैं.
नौरान ने आगे कहा, “मैं इस पर कोई राय नहीं बनाऊंगी, लेकिन कभी-कभी यह आपके खिलाफ भी काम करता है. हमारे बीच विश्वास, भाषा आदि के मामले में बहुत अंतर है. लेकिन मैंने उनसे कहा कि मेरे समाज में, मेरे धर्म में, मैं इंटरफेथ मैरिज नहीं कर सकती, क्योंकि मेरी दुनिया इसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाता और मैं इसका सम्मान करती हूं. साथ ही, मैं इस बात का भी सम्मान करती हूं कि कोई मेरे लिए नहीं बदलेगा.”
नौरान अली ने साफ किया कि विवियन डिसेना का जन्म क्रिश्चियन परिवार में हुआ वह हिंदू नहीं है. उन्होंने कहा कि ईसाई धर्म और इस्लाम दोनों अब्राहमिक धर्म हैं, लेकिन उनके धर्म में महिलाएं धर्म परिवर्तन नहीं करतीं. इसके चलते उन्होंने विवियन से दूर रहने का फैसला किया. एक्टर की वाइफ ने कहा, “मैं वास्तव में छह महीने तक उनसे दूर रही, क्योंकि मैं बहुत चिंतित और डरी हुई थी कि वह मेरे लिए ऐसा करेगा. मुझे पता था कि अगर वह किसी महिला के लिए धर्म परिवर्तन करता है तो समाज उसे नहीं बख्शेगा. मुझे भी नहीं बख्शा जाएगा. मुझे लगा कि अगर उसने किसी महिला के लिए ऐसा किया और वह महिला उसकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं निकली तो बाद में उसके दिल को पछतावा हो सकता है. इसलिए मैं छह महीने तक उससे दूर रही, मैंने उसके कॉल और मैसेज का जवाब नहीं दिया.”
NDTV India – Latest
More Stories
सनी देओल की जाट से टकराने आएगा साउथ का मसीहा! पहली झलक देखते ही फैंस ने कह दिया ब्लॉकबस्टर!
Chahat Pandey Boyfriend: मां रहीं झुठला तो बेटी ने खुद दिखाई थी अन्य कंटेस्टेंट को सगाई की अंगूठी! चाहत पांडे का वीडियो देख लोगों ने दिया रिएक्शन
चेहरे से ब्लैकहेड्स हटाने के लिए नारियल तेल में क्या मिलाकर लगाएं? जानिए कैसे आएगी फेस पर कुदरती चमक