ब्रेकअप के बाद वैलेंटाइन डे पर बदला लेने के लिए एक लड़की ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के घर पर 100 पिज्जा ऑर्डर कर दिए, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Valentine Day Viral Funny News: वैलेंटाइन डे निकले एक दिन भी नहीं बीता था कि, सोशल मीडिया पर एक गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड से जुड़ा चौंका देने वाला मामला सामने आ गया, जिसके बारे में जानकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे. यूं तो वैलेंटाइन डे के दिन प्यार-मोहब्बत की दास्तां सुनने को मिलती है, लेकिन यहां वैलेंटाइन डे पर ब्रेकअप का एक अलग बदला देखने को मिल रहा है. दरअसल, गुड़गांव की एक 24 साल की लड़की ने वैलेंटाइन डे पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ कुछ ऐसा किया, जिसे जानने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया. बताया जा रहा है कि, ब्रेकअप के बाद वैलेंटाइन डे पर बदला लेने के लिए एक लड़की ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के घर पर 100 पिज्जा ऑर्डर कर दिए, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो
Please kindly explain what’s so funny in this harrassment. Would you be laughing like this if a man harrassed his ex girlfriend like this or advice her to call police ? Also, if you’re doing this as an ad campaign for some company please don’t. It’s sick
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) February 14, 2025
ऑर्डर किए 100 पिज्जा (Ladki Ne Diya 100 Pizzas Ka Order)
बताया जा रहा है कि, लड़की ने ब्रेकअप के बाद वैलेंटाइन डे पर अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के घर कैश ऑन डिलीवरी पर 100 पिज्जा ऑर्डर कर दिए. वीडियो में आप मैजिकपिन फूड डिलीवरी ऐप के एजेंट को कस्टमर के घर के दरवाजे के बाहर पिज्जा बॉक्स का ढेर लगाते हुए देख सकते हैं. वीडियो में डिलीवरी बॉय सीढ़ियो पर चढ़ते हुए खाने के डिब्बों को दरवाजे की चौखट पर रखता नजर आता है.
वैलेंटाइन डे पर एक्स से लिया अनोखा बदला (valentines day revenge)
ऑर्डर कैश ऑन डिलीवरी का था तो डिलीवरी बॉय ने जब लड़के से कैश मांगा था, तो बात बहस तक जा पहुंची. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. जहां कुछ लोग वीडियो पर मौज ले रहे हैं. वहीं कुछ लोग लड़की की इस हरकत का विरोध भी कर रहे हैं. महज 14 सेकंड के इस वीडियो को Xपर शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, यह संभवतः एक विज्ञापन है. अन्यथा, किसी को कैसे पता चलेगा कि इसे किसने और किसके लिए ऑर्डर किया था? वे स्पष्ट रूप से ब्रांड का नाम दिखा रहे हैं और विज्ञापन में विशेषज्ञ हैं.
ये भी पढ़ें:-बिल्ली ने खा ली अपनी ही मालकिन की नौकरी
NDTV India – Latest
More Stories
दिल्ली सरकार से बीजेपी ने साधे कई समीकरण, मंत्रियों के विभाग से लेकर जानिए हर बात
“आप पुतिन के सामने कमजोर नहीं हो सकते”: ट्रंप को ये सलाह क्यों देने लगे फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों
ट्रंप खुद को किंग क्यों बताने लगे और व्हाइट हाउस मुकुट पहनाकर क्यों फोटो शेयर कर रहा… जानिए सारा मामला