छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को समन जारी किया है. उन्हें कल पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर रेड करने पहुंची ED की टीम पर हमला हुआ है. रेड के बाद घर से निकलते हुए बाहर मौजूद लोगों उन हमला किया. ईडी इसे लेकर केस दर्ज करवाएगी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगा है. वहीं छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को समन जारी किया है. उन्हें कल पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
ईडी ने संपत्ति को लेकर जांच की है, दस्तावेज भी मिले. एजेंसी कोई भी दस्तावेज लेकर नहीं गई है. भूपेश बघेल ने कहा कि ईडी को ऐसा कुछ भी नहीं मिला, जिससे उन्हें चिंता करने की जरूरत है. पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केवल उन्हें बदनाम करने के लिए छापेमारी की गई है.
भिलाई में सोमवार को 4 गाड़ियों में ईडी के अधिकारी भूपेश बघेल के घर पहुंचे. कार्रवाई के बीच नोट गिनने और सोना जांचने की मशीन भी आ गई. उनके बेटे चैतन्य बघेल से जुड़े कई ठिकानों समेत 14 जगहों पर छापे पड़े. दावा है कि 2100 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में चैतन्य बघेल को भी कथित तौर पर फायदा पहुंचाया गया था. हालांकि, कांग्रेस का कहना है कि ये सब राजनीतिक दुश्मनी है.
ईडी की छापेमारी के दौरान शाम के समय सामने आई तस्वीर में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल अपने परिवार के साथ कुछ समय बीताते हुए नजर आए. एनडीटीवी द्वारा एक्सक्लूसिव ली गई वीडियो में भूपेश बघेल, उनके बेटे चैतन्य बघेल, उनकी पत्नी और पोता-पोती नजर आ रहे हैं. इसमें बघेल परिवार शाम की चाय पीते नजर आ रहा है और किसी गहन मुद्दे पर चर्चा हो रही है. साथ ही, भूपेश बघेल को काफी बेफिक्र नजर आ रहे हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
छत्तीसगढ़ : ‘प्रधानमंत्री स्व निधि योजना’ के लाभार्थी ने पीएम मोदी का जताया आभार
आसमान छू रहा फ्लाइट का किराया, होली पर कैसे जाएंगे घर? दिल्ली से पटना 10 हजार पार
भारत-मॉरीशस दोस्ती की नींव को और मजबूत करेगी मेरी यात्रा : प्रधानमंत्री मोदी