पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. सैफ अली खान के घर के आसपास और घर के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के उस वक्त हमला किया जब वह अपने घर में सो रहे थे. इस हमले में वो गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. अभी तक उनसे जुड़ी जो भी जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक सैफ अली खान को कुछ जगहों पर गहरी चोटें आई हैं. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार सैफ अली खान पर रात दो बजे हमला हुआ था. उस दौरान वह अपने बांद्रा वाले घर में ही थे. हमले की सूचना मिलने के बाद तुरंत उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका फिलहाल इलाज चल रहा है.
डॉक्टरों ने क्या बताई हालत
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लीलावती अस्पताल में डॉक्टर्स की विशेष टीम देख रही है.अभी तक जो जानकारी मिल पाई है उसके मुताबिक उन्हें पांच से छह जगहों पर चोटें आई हैं. इन चोटों में से दो चोटें सबसे ज्यादा गहरी हैं. उनकी रीढ़ की हड्डी में भी चोट आई है. उनके इलाज में प्लास्टिक सर्जन की टीम भी काम कर रही है. कहा जा रहा है कि ये चोटें उस वक्त आई हैं जब वह हमलावर से जूझ रहे होंगे.
हमले के समय अकेले थे सैफ अली खान
बताया जा रहा है कि ये हमला जिस समय हुआ है उस समय सैफ अली खान अकेले थे. उनके आसपास उनके बॉडीगार्ड भी नहीं थे. अकेले होने के कारण उन्हें ज्यादा चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने इस मामले में अभी तीन को हिरासत में लिया है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. ये तीनों लोग सैफ अली खान के स्टॉफ हैं. पुलिस इनसे अब पूछताछ करेगी.
NDTV India – Latest
More Stories
क्या आप भी शौक से खाते हैं पत्ता गोभी, तो जान लें इसके बड़े नुकसान
बहुत बिजी रहने के लिए रात में तेल लगाते हैं आप तो जान लीजिए एक्सपर्ट का क्या कहना है इस बारे में
बजट से पहले केंद्र सरकार ने किया आठवें वेतन आयोग का ऐलान, जानें क्या काम करता है यह आयोग