शर्मीले अंदाज से ग्लैमरस अवतार तक, जानिए कितना बदल गया है साड़ी का पल्लू, इन दिनों ट्रेंड में हैं ये स्टाइल​

 साड़ी हमेशा ही परंपरागत पहनावा रही है. लेकिन बदलते दौर में इसका पल्लू बोल्ड अवतार में आ चुका है.

Saree draping styles : साड़ी हमेशा ही भारतीयों का पारंपरिक पहनावा रही है. त्योहार हो या पार्टी, हर मौके पर साड़ी पहनी जाती है. छह गज लंबी साड़ी और लहराता हुआ पल्लू देखकर लोग खूबसूरती और नफासत पर मोहित हो जाते हैं. खासकर बॉलीवुड में साड़ी पहनने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव आ गया है. देखा जाए तो साड़ी की खूबसूरती उसके पल्लू पर डिपेंड करती है. ऐसे में पहले के दौर से लेकर अब तक एक्ट्रेस और सेलेब्स ने साड़ी के पल्लू को पूरी तरह बदल दिया है और साड़ी का पल्लू शर्मीले अंदाज से बोल्ड और सेक्सी अवतार में आ चुका है. चलिए देखते है कि बॉलीवुड ने साड़ी के पल्लू के साथ क्या क्या एक्सपेरिमेंट किए हैं.

मुमताज ने बदला पारंपरिक लुक

देखा जाए तो मुमताज से पहले ही हीरोइनें सादे अंदाज में साड़ी पहनती थीं. साड़ी को ग्लैमरस लुक देने के लिए मुमताज सामने आईं. उन्होंने फिल्मों में ऑफ शोल्डर पल्लू का चलन शुरू किया. उन्होंने पल्लू को बोल्ड अंदाज में पहना, जिससे पल्लू साड़ी को मॉर्डन अंदाज दे सके. मुमताज ने साड़ी को अनोखे अंदाज में ड्रेप किया और लोगों को ये बेहद पसंद आया.

मुमताज ने साड़ी को बोल्ड लुक दिया और इसके बाद साड़ी ग्लैमरस अवतार में शामिल हो गई. मैं हूँ ना में सुष्मिता सेन ने साड़ी के पल्लू को जिस अंदाज में लहराया है, उसने लोगों को रोमांच से भर दिया था.
 

2008 में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने देसी गर्ल गाने में नए अंदाज में साड़ी पहनी और अपने पल्लू को खासतौर पर डिजाइन किया.

 

इसके बाद पल्लू विद बेल्ट का जमाना आया, माधुरी दीक्षित से लेकर श्रीदेवी और शिल्पा शेट्टी ने बेल्ट लगाकर पल्लू सेट किया. इससे साड़ी में ग्रेस भी आया और परफेक्ट फिगर भी दिखा.

 

आजकल साड़ी में ऑफ शोल्डर पल्लू का दौर है. करीना से लेकर कृति सेनन तक, लगभग हर एक्ट्रेस ऑफ शोल्डर पल्लू के साथ साड़ी में काफी खूबसूरत लगती है. इसके साथ साथ लूज पल्लू, लॉन्ग पल्लू, ड्रेप पल्लू भी चलन में हैं. डबल पल्लू में परिणीति चोपड़ा काफी स्टनिंग दिखती हैं.
 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

 NDTV India – Latest