April 7, 2025

शहर-शहर ट्रैफिक जाम: नोएडा की सड़कों पर रेंगती गाड़ियां, क्या है समाधान?​

ट्रैफिक जाम जो कि आज आम जनता के लिए बड़ी समस्या है, इससे जुड़ी हमारी आज की खास मुहिम है. आप किस शहर में कहां ट्रैफिक से जूझते हैं... हमें 7303388311 पर मैसेज कर अपनी परेशानी साझा कीजिए... साथ ही बताएं क्या हो इसका निदान...

ट्रैफिक जाम जो कि आज आम जनता के लिए बड़ी समस्या है, इससे जुड़ी हमारी आज की खास मुहिम है. आप किस शहर में कहां ट्रैफिक से जूझते हैं… हमें 7303388311 पर मैसेज कर अपनी परेशानी साझा कीजिए… साथ ही बताएं क्या हो इसका निदान…

शहर-शहर जाम की समस्या भारत में बेहद आम हो गई है. दिल्ली, लखनऊ, नोएडा, पटना, रांची आप कहीं भी जाइए घंटों जाम में गाड़ियां फंसी रहती है. पुराने शहर दिल्ली, लखनऊ में जाम की समस्या तो आम है ही लेकिन ऐसे शहरों में भी जाम देखने को मिलती है जिसे आधुनिक माना जाता है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई हिस्सों में भी लोग जाम की समस्या से जूझते रहे हैं. जाम के कारण ग्रेटर नोएडा वेस्ट हो या नोएडा के फिल्म सिटी का इलाका लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

ट्रैफिक जाम जो कि आज आम जनता के लिए बड़ी समस्या है, इससे जुड़ी हमारी आज की खास मुहिम है. आप किस शहर में कहां ट्रैफिक से जूझते हैं… हमें 7303388311 पर मैसेज कर अपनी परेशानी साझा कीजिए… साथ ही बताएं क्या हो इसका निदान…

कैसे मिलेगा नोएडा को ट्रैफिक जाम से छुटकारा?
नोएडा के तमाम इलाकों में जाम की समस्या से लोग परेशान रहते हैं. आधुनिक शहर के तौर पर विकसित हुए इस इलाके में भी आबादी के बढ़ने के साथ ही ट्रैफिक जाम की समस्या बढ़ती जा रही है. नोएडा के ही साथ-साथ ग्रेटर नोएडा के भी इलाके में भी जाम की समस्या देखने को मिलती रही है. नोएडा एक्सटेंशन के इलाके की जाम की तस्वीर पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया में आती रही है.

नोएडा में यातायात नियम के पालन और सार्वजनिक वाहनों की सुविधा को बढ़ा कर इसे कम किया जा सकता है. मेट्रो और बस सर्विस की मांग नोएडा के कई हिस्सों में बेहद पुरानी रही है. नई गाडि़यों के रजिस्‍ट्रेशन को कम कर और लोगों को इसके लिए जागरुक कर के ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटा जा सकता है.

जाम की समस्या की 10 बड़ी वजह

  • दिल्‍ली में जाम की सबसे बड़ी वजह है, लगातार वाहनों की बढ़ती संख्या. टूटी, जर्जर सड़कें
  • सड़कों पर अतिक्रमण
  • खराब ड्राइविंग
  • नियम उल्लंघन
  • सड़क हादसे
  • सड़क निर्माण, रखरखाव
  • बरसात में जलजमाव
  • पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कमी
  • वीवीआईपी मूवमेंट
  • अवैध पार्किंग भी जाम की बड़ी वजहें हैं…

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.