Marriage without alcohol in Bathinda: बल्लो गांव की सरपंच अमरजीत कौर ने कहा, ‘हम लोगों को शादी समारोहों के दौरान फिजूलखर्ची न करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं.’
पंजाब के बठिंडा जिले की एक ग्राम पंचायत ने विवाह समारोह में शराब नहीं परोसने और डीजे से दूर रहने वाले परिवारों को 21,000 रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है. बल्लो गांव की सरपंच अमरजीत कौर ने मंगलवार को बताया कि, यह निर्णय ग्रामीणों को विवाह समारोहों में फिजूलखर्ची और शराबखोरी से रोकने के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते किया गया है.
कौर ने कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि गांवों में विवाह समारोह के दौरान जहां शराब परोसी जाती है और डिस्क जॉकी (डीजे) द्वारा तेज आवाज में संगीत बजाया जाता है, वहां झगड़े शुरू हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा तेज आवाज में संगीत बजाने से छात्रों की पढ़ाई में भी बाधा उत्पन्न होती है. कौर ने कहा, ”हम लोगों को शादी समारोहों के दौरान फिजूलखर्ची न करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं.”
उन्होंने कहा कि पंचायत ने एक प्रस्ताव पारित किया है, जिसके तहत अगर कोई परिवार शादी समारोह में शराब नहीं परोसता और डीजे नहीं बजाता तो उसे 21,000 रुपये दिए जाएंगे. बल्लो गांव की कुल आबादी करीब पांच हजार है.
ये भी पढ़ें:- 11 करोड़ की मछली
NDTV India – Latest
More Stories
भांजी की शादी से नाराज था मामा, गुस्से में मेहमानों के लिए बनाए गए खाने में मिलाया जहर
शेख हसीना का पासपोर्ट बैन कर क्या साबित करना चाहता है बांग्लादेश?
झारखंड के पूर्व CM रघुवर दास की सक्रिय राजनीति में फिर एंट्री, BJP में होंगे शामिल