Sudden Heart Attack: हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं. यह बीमारी न तो उम्र देखती है और न ही जगह. चाहे वह 8 साल की बच्ची हो या 25 साल का युवा, या 50 साल का व्यक्ति.
Sudden Heart Attack: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दुखद घटना की खबर आई है, जिसने एक खुशहाल जश्न को मातम में बदल दिया. वहां एक शादी की 25वीं सालगिरह मनाई जा रही थी, जहां सभी चेहरे पर मुस्कान और खुशी का माहौल था. लेकिन अचानक सब कुछ बदल गया. ये हादसा बरेली के एक जाने-माने बिजनेसमैन वसीम के साथ हुआ.
वसीम ने अपनी शादी की सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन के लिए एक बड़ा कार्यक्रम रखा था. यह समारोह पीलीभीत बाइपास पर एक मैरिज लॉन में हुआ था. सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था. वसीम और उनकी पत्नी फराह डांस कर रहे थे और सभी लोग खुशी से झूम रहे थे. कोई भी नहीं सोच सकता था कि इस खुशियों भरे समारोह का अंत इतना दुखद होगा.
सेलिब्रेशन के बीच, वसीम अचानक डांस करते हुए फर्श पर गिर पड़े. पहले मेहमानों को लगा कि ये किसी डांस स्टेप का हिस्सा है, लेकिन जब वे उठ नहीं पाए तो अफरा-तफरी मच गई. परिवार और दोस्तों ने तुरंत उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन वे बेहोश पड़े रहे. जब उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया, तो डॉक्टर ने जांच के बाद कहा कि शायद उन्हें हार्ट अटैक आया है.
उस खुशी भरे माहौल में अचानक सन्नाटा छा गया. जहाँ थोड़ी देर पहले तालियों और हंसने-खेलने की आवाज़ें थीं, वहीं अब चीखें और आंसू थे. ये दर्दनाक घटना पूरे परिवार और वहां मौजूद सभी मेहमानों के लिए बेहद दुखद थी.
आजकल हम अक्सर सुनते हैं कि हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं. यह बीमारी न तो उम्र देखती है और न ही जगह. चाहे वह 8 साल की बच्ची हो या 25 साल का युवा, या 50 साल का व्यक्ति. हार्ट अटैक सबको प्रभावित करता है. यह एक गंभीर समस्या बन गई है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
NDTV India – Latest
More Stories
Diabetes के मरीज गर्म पानी में बस आधा चम्मच मिलाकर खा लें ये पाउडर, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया कंट्रोल हो जाएगा Blood Sugar
बार-बार बढ़ जाता है यूरिक एसिड तो इन 4 फूड्स से परहेज करना है जरूरी, डाइट से निकाल दें बाहर
अमिताभ बच्चन को इस सुपरस्टार ने कहा था ‘मनहूस’, भड़कीं जया भादुड़ी ने सुनाई खरी खोटी और बोलीं- एक दिन दुनिया देखेगी कि ये आदमी …