January 22, 2025
शादी के बंधन में बंधे ‘शाका लाका बूम बूम’ के संजू, पत्नी के साथ पहली वेडिंग फोटो हुई वायरल

शादी के बंधन में बंधे ‘शाका लाका बूम बूम’ के संजू, पत्नी के साथ पहली वेडिंग फोटो हुई वायरल​

90 के दशक का मशहूर शो शाका लाका बूम बूम तो आपको याद ही होगा, जिसने संजू की जादुई पेंसिल से हमारे बचपन को शानदार बना दिया था. इस टीवी शो में संजू का किरदार निभाने वाले किंशुक वैद्य बड़े हो गए हैं

90 के दशक का मशहूर शो शाका लाका बूम बूम तो आपको याद ही होगा, जिसने संजू की जादुई पेंसिल से हमारे बचपन को शानदार बना दिया था. इस टीवी शो में संजू का किरदार निभाने वाले किंशुक वैद्य बड़े हो गए हैं

90 के दशक का मशहूर शो शाका लाका बूम बूम तो आपको याद ही होगा, जिसने संजू की जादुई पेंसिल से हमारे बचपन को शानदार बना दिया था. इस टीवी शो में संजू का किरदार निभाने वाले किंशुक वैद्य बड़े हो गए हैं और शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शुक्रवार को अभिनेता ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल से शादी की. किंशुक वैद्य और दीक्षा नागपाल की शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए. शादी के बाद की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है, जिसमें किंशुक पगड़ी में तो वहीं दीक्षा महाराष्ट्रियन दुल्हन के रूप में नजर आ रही हैं. इस जोड़े के दोस्तों ने हल्दी समारोह और संगीत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. दीक्षा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हल्दी की एक तस्वीर फिर से साझा की.

2015 में शुरू हुई लव स्टोरी

बता दें कि किंशुक और दीक्षा ने इस साल अगस्त में सगाई की थी. शाका लाका बूम बूम अभिनेता ने पहले अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलकर बात की थी. 2015 में काम के सिलसिले में उनकी मुलाक़ात कोरियोग्राफर दीक्षा से हुई. उन्हें एक-दूसरे के लिए अपनी भावनाओं को समझने में कुछ समय लगा, हालांकि वे कुछ समय से दोस्त थे.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.