90 के दशक का मशहूर शो शाका लाका बूम बूम तो आपको याद ही होगा, जिसने संजू की जादुई पेंसिल से हमारे बचपन को शानदार बना दिया था. इस टीवी शो में संजू का किरदार निभाने वाले किंशुक वैद्य बड़े हो गए हैं
90 के दशक का मशहूर शो शाका लाका बूम बूम तो आपको याद ही होगा, जिसने संजू की जादुई पेंसिल से हमारे बचपन को शानदार बना दिया था. इस टीवी शो में संजू का किरदार निभाने वाले किंशुक वैद्य बड़े हो गए हैं और शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शुक्रवार को अभिनेता ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड दीक्षा नागपाल से शादी की. किंशुक वैद्य और दीक्षा नागपाल की शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए. शादी के बाद की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है, जिसमें किंशुक पगड़ी में तो वहीं दीक्षा महाराष्ट्रियन दुल्हन के रूप में नजर आ रही हैं. इस जोड़े के दोस्तों ने हल्दी समारोह और संगीत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. दीक्षा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हल्दी की एक तस्वीर फिर से साझा की.
2015 में शुरू हुई लव स्टोरी
बता दें कि किंशुक और दीक्षा ने इस साल अगस्त में सगाई की थी. शाका लाका बूम बूम अभिनेता ने पहले अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलकर बात की थी. 2015 में काम के सिलसिले में उनकी मुलाक़ात कोरियोग्राफर दीक्षा से हुई. उन्हें एक-दूसरे के लिए अपनी भावनाओं को समझने में कुछ समय लगा, हालांकि वे कुछ समय से दोस्त थे.
NDTV India – Latest
More Stories
कमाल की हैं ये महिला, इशारे पर चलते हैं जंगली जानवर, करती हैं उनसे बातें
दिल्ली की मटिया महल सीट : न सूरज की रोशनी; न साफ हवा, रोज लगने वाले जाम से क्षेत्र के वाशिंदे खफा
मोबाइल फोन पर बाबू-सोना से बात कर रहा था लड़का, तभी पीछे से फन फैलाए सांप ने कर दिया हमला, वीडियो देख छूटे लोगों के पसीने