वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के मंडप में दुल्हन हाथ में माइक लिए शादी के 7 वचनों को बोल रही है, जिसे सुनकर दूल्हे ‘राजा’ की भी हंसी छूट जाती है.
Shaadi Me 7 Vachan Ka Video Viral: शादी का मंडप, विवाह के मंत्र और सात वचन….यह सब हर शादी का एक अहम हिस्सा होते हैं, लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन के मुंह से शादी के 7 वचन सुनकर हर कोई उसकी तारीफ करते नहीं थक रहा है. इस वीडियो ने न सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीता, बल्कि इसे देखकर हर कोई यही कह रहा है कि, “ऐसी समझदार वाइफ मिले तो लाइफ सेट है.”
यहां देखें वीडियो
मंडप में दुल्हन का वचन पढ़ने का अनोखा अंदाज
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के मंडप में दुल्हन हाथ में माइक लिए अपने वचनों को बोल रही हैं. वह कहती हैं कि, “मैं अपने विचार एवं आचरण इसी मर्यादा के अनुरूप विकसित करूंगी.” इसके बाद वह कहती हैं कि, “पति के प्रति श्रद्धाभाव बनाकर सदैव उनके अनुकूल रहूंगी. छल-कपट नहीं करूंगी.” जैसे-जैसे वह वचन पढ़ती जाती हैं, उनकी सादगी और ईमानदारी लोगों को प्रभावित करती चली जाती है, लेकिन जब वह वचन पढ़ती हैं, “मैं ईर्ष्या, द्वेष और अनावश्यक वार्तालापों से बचकर रहूंगी,” तो खुद भी हंसने लगती हैं. यह क्षण इतना प्यारा और सहज था कि दूल्हे ‘राजा’ की भी हंसी छूट गई.
फैशन और फिजूलखर्ची से बचने का वचन
दुल्हन ने यह भी वादा किया कि वह कम खर्च में घर चलाएगी और फिजूलखर्ची से दूर रहेगी. उन्होंने कहा कि, “मैं पति के असमर्थ हो जाने पर घर का सही ढंग से पालन करूंगी.” इस दौरान उनका आत्मविश्वास और विचारशीलता हर किसी को बेहद पसंद आई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब देख और शेयर कर रहे हैं.
छल कपट नहीं करूंगी, ईर्ष्या द्वेष चुगली से बचकर रहूंगी,कम खर्च में घर का संचालन करूंगी, फैशन एवं फिजूल खर्ची से बचूंगी। ?❤️ pic.twitter.com/uNQYvs6D76
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) November 28, 2024
यूजर्स ने किया खूब तारीफ
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं. यूजर्स इस दुल्हन की बढ़चढ़ कर तारीफे कर रहे हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, वचनों में यह भी होना चाहिए कि सोशल मीडिया पर समय बर्बाद नहीं करूंगी, फिजूल की रील्स नहीं बनाऊंगी. पति और घर के किसी भी सदस्य को छिछोरी वीडियोज में भाग लेने का दबाव नहीं डालूंगी. दूसरे यूजर ने लिखा, आप दोनों की जोड़ी बहुत खूबसूरत है, आप सदा सुखी रहें. तीसरे यूजर ने लिखा, ये बातें सिर्फ यहीं बोलने तक की है. चौथे यूजर ने लिखा, अगर ऐसी समझदार वाइफ मिले, तो लाइफ सेट है.
ये भी देखें:- कनाडा की सड़कों पर फर्राटे मारता दिखा रिक्शा
NDTV India – Latest
More Stories
यह हरा फला मिलता है 3 से 4 महीने, अगर रोज खाया तो आंखों की रोशनी हो जाएगी बेहतर
क्या वाकई अजवाइन का पानी बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल कर सकता है? जानिए पीने का सही तरीका
मिडिल क्लास के लिए AAP का मैनिफेस्टो, जानें क्या-क्या हुए ऐलान