शादी के लिए बदला नाम, बनीं ब्यूटी क्वीन, 11 साल की टूटी मैरिज, अब कुछ ऐसी दिखती हैं दे दना दन की ये एक्ट्रेस​

 2009 में आई अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, सुनील शेट्टी, समीरा रेड्डी और परेश रावल की दे दना दन हिट फिल्म है, जिसने 60 करोड़ के बजट में 81.90 करोड़ कलेक्शन किया था.

2009 में आई अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, सुनील शेट्टी, समीरा रेड्डी और परेश रावल की दे दना दन हिट फिल्म है, जिसने 60 करोड़ के बजट में 81.90 करोड़ कलेक्शन किया था. इस फिल्म को दर्शकों को खूब प्यार मिला. मूवी में एक्ट्रेस अदिति गोवित्रिकर को भी देखा गया था, जिन्होंने पम्मी का किरदार निभाया था. वहीं अब 15 साल बाद उनका पूरा लुक बदल गया है, जिसके चलते उनकी लेटेस्ट तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें उनका लुक काफी बदल चुका है. 

फिल्मी दुनिया में अदिति गोवित्रिकर का करियर धमाल नहीं मचा पाया. उन्होंने साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. लेकिन पॉपुलैरिटी वह हासिल नहीं कर पाईं. जबकि दे दना दन, भेजा फ्राई 2 और पहेली जैसी फिल्में हिट रहीं. हालांकि वह चर्चा में रहीं, जिसका कारण उनकी पर्सनल लाइफ रही. अदिति ने मुफ्फजल लकड़वाला से 1998 में शादी की. 

बॉलीवुड शादीज की रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद वह इस्लाम में कन्वर्ट हो गई. इसके बाद कपल का एक बेटी हुई. लेकिन कुछ साल बाद उनका रिश्ता टूट गया और 2008 में उनका तलाक हो गया. इस बीच 2001 में एक्ट्रेस ने मिसेज वर्ल्ड का खिताब भी जीता. गौरतलब है कि हाल ही में अदिति गोवित्रिकर ने इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में अपने एक्सपीरियंस शेयर किए थे. 

गौरतलब है कि 27 नवंबर 2009 में रिलीज हुई दे दना दन को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट की थी, जिसकी कहानी दो बदकिस्मत आदमी एक अमीर बिजनेसवुमन के कुत्ते का अपहरण करके उससे मोटी फिरौती मांगने की कोशिश करते हैं. जब कुत्ता गायब हो जाता है तो चीजें गड़बड़ा जाती हैं और कहानी में नया ट्वि्स्ट आता है. 

 NDTV India – Latest 

Related Post