शादी जैसे खुशी के माहौल से एक ऐसा वीडियो आया है, जो किसी की भी आंखें नम कर सकता है. इस वीडियो को देखने वाले लोग खूब भावुक हो रहे हैं.
Groom Emotional Video : अपनों का छोड़कर जाना किसी को भी अंदर तक तोड़ देता है. छोड़कर जाने वालों की पल-पल आने वाली याद गला सुखा देती है. वहीं, जब घर में शादी जैसा कोई बड़ा फंक्शन होता है, तो परिजनों को उसकी याद सबसे ज्यादा सताती है. सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद किसी की भी आंखें नम हो सकती है और जिनकी इस वीडियो पर नजर जा रही है, वो इमोशनल हो रहे हैं. यह वायरल वीडियो एक शादी फंक्शन का है, जिसमें दूल्हे को शादी में उसके स्वर्गीय पिता की झलक एक टेक्नोलॉजी के जरिए दिखाई जा रही है. वहीं, स्टेज पर यह दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने एक बच्चे की तरह पिता को याद कर रो रहा है.
सुबक-सुबक कर रोया दूल्हा (Groom Emotional Viral Video)
शादी का यह वीडियो तमिलनाडु का बताया जा रहा है. जहां शादी की स्टेज पर उसे उसकी दुल्हन के सामने सरप्राइज दिया जाता है. दरअसल, दूल्हे के घरवाले उसकी आंख पर वर्चुअल रियलिटी 3डी ग्लास हैडसेट लगाते हैं, जिसमें वह अपने पिता को देखकर रो पड़ता है. वहीं, दूल्हे को रोता देखकर उसके परिजनों के आंखों में आंसू आ जाते हैं. शादी में चारों तरफ खुशी का माहौल कब भावुकता में बह जाता है, पता ही नहीं चलता. शादी से आया यह इमोशनल वीडियो अब देखने वालों को भी रुला रहा है. इस वीडियो पर लोग कमेंट पोस्ट कर आंसू बहा रहे हैं.
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
वीडियो को देख यूजर्स के बह रहे हैं आंसू (Groom Viral Video)
इस वीडियो को देखने के बाद किसी की भी आंखें नम हो सकती है. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘टेक्नोलॉजी का बहुत बढ़िया इस्तेमाल’. एक और यूजर ने लिखा है, ‘यह तो सच में रुला देने वाला मोमेंट है’. एक और यूजर लिखता है, ‘जब अपना कोई छोड़कर जाता है, तो दिल टूट जाता है’. कई यूजर्स ने कमेंट बॉक्स क्रायिंग इमोजी पोस्ट किये हैं. अब इस वीडियो पर लोग ऐसे ही इमोशनल कमेंट कर रहे हैं. इस इमोशनल वीडियो पर 6 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.
ये भी देखें:-सिर पर पानी भरा मटका रख कर किया बवाल डांस
NDTV India – Latest
More Stories
आज है नेताजी ‘सुभाष चंद्र बोस’ जयंती, यहां जानिए 10 लाइनों में उनके जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य
FD Rates 2025: फिक्स्ड डिपॉजिट पर पाएं 9% तक का मुनाफा, SBI-PNB भी नहीं दे पा रहे इतना रिटर्न
1971 के बाद पहली बार ढाका में ISI… बांग्लादेश और पाकिस्तान की बढ़ती नजदीकियां क्या बढ़ा देंगी भारत की टेंशन