Sharda Sinha: मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार की रात निधन हो गया. वह 72 साल की थीं. कुछ दिन पहले बीमारी के चलते उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. आइए जानते हैं वो किस बीमारी से जूझ रही थीं.
Sharda Sinha: मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार की रात निधन हो गया. वह 72 साल की थीं. कुछ दिन पहले बीमारी के चलते उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. सोमवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वेंटीलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था. शारदा सिन्हा के पुत्र अंशुमन सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर पोस्ट में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया, “आप सब की प्रार्थना और प्यार हमेशा मां के साथ रहेंगे. मां को छठी मइया ने अपने पास बुला लिया है. मां अब शारीरिक रूप में हम सब के बीच नहीं रहीं.”
शारदा सिन्हा को क्या हुआ था?
शारदा सिन्हा के पति का हाल ही में ब्रेन हैमरेज से निधन हुआ था. इसके बाद से उनकी तबीयत भी खराब रहने लगी थी. साल 2018 में शारदा सिन्हा को कैंसर मल्टीपल मायलोमा बीमारी का पता लगा था. बीते दिनों उन्हें बोन मैरो कैंसर डिटेक्ट हुआ था. जिसके बाद उनका इलाज AIIMS के अंकोलॉजी मेडिकल डिपार्टमेंट में चल रहा था. आइए जानते हैं क्या होता है मल्टीपल मायलोमा की बीमारी, यह कितनी खतरनाक है.
मायलोमा या मल्टीपल मायलोमा एक तरह का ब्लड कैंसर है, जिसे बी सेल मेलिग्नेंसी भी बोलते हैं. यह हमारे शरीर की ब्लड सेल्स और बोन मैरो को प्रभावित करता है. इसमें बी सेल्स एब्लनॉर्मल फंक्शन शुरू कर देते हैं. जिन भी मरीजों में ये डायग्नोस होता है उन लोगों को अक्सर कमर में दर्द या बैक पेन रहता है.
मल्टीपल मायलोमा के लक्षण
. कमर की हड्डी में दर्द, खासतौर पर स्पाइन, हिप्स या सीने में दर्द और इन्फेक्शन
. कब्ज
. उल्टी
. भूख खत्म होना
. मेंटल फॉग या कन्फ्यूजन
. थकान
. वजन घटना
NDTV India – Latest
More Stories
महिला ने गिलहरी के साथ कुछ ऐसे मनाया भाई दूज का त्योहार, वायरल हुआ Video, यूजर्स बोले- सबसे बड़ी खुशी यही है…
LIVE NEWS UPDATES : पटना में राजकीय सम्मान के साथ होगा शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार, एक्जिट पोल में डोनाल्ड ट्रंप आगे
धुंध से दिल्ली का बुरा हाल, कई जगहों पर AQI 400 पार, कब सुधरेंगे हालात?