अभी तक अगर आपने शाहरुख खान और आर्यन खान की ये फिल्म नहीं देखी है तो देख डालिए. जरा पता तो लगे कि करोड़ों-अरबों कमाने वाली ये फिल्म आखिर थी क्या ?
राजा दहाड़ने के लिए वापस आ गया है, जंगल भी तैयार है. शाहरुख खान ने भी इस बात का ध्यान रखा कि दर्शकों को राजा के सफर की एक झलक मिले! इस साल की सबसे बड़ी और सबसे मचअवेटेड फैमिली एंटरटेनिंग फिल्म, मुफासा: द लायन किंग हिंदी, तेलुगु और तमिल में तैयार है. शाहरुख खान शानदार आवाज के साथ फैन्स को एक शानदार एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार हैं. जंगल के राजा के तौर पर मुफासा के एक इंस्पायरिंग कहानी है.
मुफासा: द लायन किंग की क्या है कहानी?
नए रिलीज किए गए वीडियो में शाहरुख खान मुफासा की कहानी सुनाते हैं जो मुश्किलों, दृढ़ता और जीत की कहानी है. मुफासा की यह कहानी भारत के सबसे फेवरेट सुपरस्टार में से एक बनने की शाहरूख खान के अपने इंस्पिरेशनल सफर को दिखाता है. अब जिस तरह मुफासा ने चुनौतियों से पार पा कर एक लीडर के रूप में अपनी जगह बनाई. उसी तरह शाहरुख खान की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प ने भारतीय सिनेमा के बादशाह के तौर पर इस दुनिया में अपनी जगह बनाई.
कब रिलीज होगी “मुफासा: द लायन किंग”
“मुफासा: द लायन किंग” में रफीकी को प्राइड लैंड्स के प्यारे राजा के साम्राज्य की कहानी को लोगों तक पहुंचाने के लिए शामिल किया गया है. इसमें मुफासा नाम के एक अनाथ शावक, ताका नाम के एक दयालु शेर, जो शाही वंश का उत्तराधिकारी है, एक मिसफिट ग्रुप के साथ, इन सबके सफर को दिखाया गया है. इसका डायरेक्शन बैरी जेनकिंस ने किया है. डिज्नी की मुफासा: द लायन किंग 20 दिसंबर 2024 को भारतीय सिनेमाघरों में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.
2019 में आई The Lion King, कितना हुआ था मुनाफा
साल 2019 में जब द लॉयन किंग आई थी तो शाहरुख खान ने मुसाफा के किरदार की डबिंग की थी. इसके अलावा शाहरुख के बेटे सिम्बा की आवाज आर्यन खान ने दी थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 11 हजार करोड़ रुपये कमाए थे.
NDTV India – Latest
More Stories
क्या कैंसर के इलाज के दौरान एक्सरसाइज करना फायदेमंद है? जानिए 10 बातें
हूबहू अपनी मम्मी ऐश्वर्या राय की कॉपी है आराध्या, वीडियो देख कहेंगे आ रही है अगली ब्यूटी क्वीन
HP Board 10th Result 2025: एचपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट hpbose.org पर जारी, साइना ठाकुर ने किया टॉप