April 2, 2025
शाहरुख खान ने फैंस को दिलाई बिरयानी की याद, इस अंदाज में दी ईद की मुबारकबाद

शाहरुख खान ने फैंस को दिलाई बिरयानी की याद, इस अंदाज में दी ईद की मुबारकबाद​

वह अपने फैंस के लिए खास पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं. शाहरुख ने अपनी ईद विश में ढेर सारा प्यार,गर्मजोशी और बिरयानी का जिक्र किया, जो उनके फैंस को बहुत पसंद आया.

वह अपने फैंस के लिए खास पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं. शाहरुख ने अपनी ईद विश में ढेर सारा प्यार,गर्मजोशी और बिरयानी का जिक्र किया, जो उनके फैंस को बहुत पसंद आया.

ईद के मौके पर बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस और चाहने वालों को मुबारकबाद दी है. शाहरुख खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले कलाकारों में से एक हैं. वह अपने फैंस के लिए खास पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं. शाहरुख ने अपनी ईद विश में ढेर सारा प्यार,गर्मजोशी और बिरयानी का जिक्र किया, जो उनके फैंस को बहुत पसंद आया. सोमवार को शाहरुख खान ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिए मुबारकबाद दी है.

किंग खान अपनी पोस्ट में लिखा, “ईद मुबारक… मेरे दिल में आप लोगों को ढेर सारा प्यार और सबके लिए दुआएं!! उम्मीद है आपका दिन ढेर सारी मिलन, बिरयानी, गर्मजोशी और अनगिनत प्यार से भरा हो. खुश रहें, सुरक्षित रहें और अल्लाह आप सबका भला करे.” जैसे ही शाहरुख खान ने यह पोस्ट किया, उनके फैंस ने प्रतिक्रिया देना शुरू किया और कमेंट सेक्शन को उत्साहित प्रतिक्रियाओं से भर दिया.

कई फैंस ने शाहरुख खान की वापसी की चाहत को भी जाहिर किया. बात करें शाहरुख खान की फिल्मों की तो वह पिछले एक साल से बड़े पर्दे से दूर चल रहे हैं.आखिरी बार वह फिल्म डंकी में नजर आए थे. यह फिल्म साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि किंग खान का 2024 बिल्कुल खाली रहा है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख इस समय अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ पर काम कर रहे हैं, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी. यह फिल्म मार्च 2025 में शूटिंग शुरू करेगी और 2026 में दुनियाभर में रिलीज़ होगी.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.