सलमान खान और शाहरुख खान ने 90 के दशक से लेकर अब तक कई एक्ट्रेसेस के साथ काम किया, जिनमें से कम ही ऐसी अदाकाराएं हैं, जिनके साथ उनकी जोड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुईं.
सलमान खान और शाहरुख खान ने 90 के दशक से लेकर अब तक कई एक्ट्रेसेस के साथ काम किया, जिनमें से कम ही ऐसी अदाकाराएं हैं, जिनके साथ उनकी जोड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. उन्हीं में से एक की बात आज हम कर रहे हैं, जो सुपरस्टार ऋषि कपूर के साथ जब भी पर्दे पर आईं तो वह बुरी तरह फ्लॉप साबित हो गईं. लेकिन फैंस उनके डांस के दीवाने हैं. जबकि वह कई सुपरस्टार्स के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुकी हैं. यह और कोई नहीं माधुरी दीक्षित हैं, जो ऋषि कपूर के साथ 3 फिल्मों में काम कर चुकी हैं और वह तीनों हीं बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई है.
80-90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की फिल्मों की लिस्ट में अंजाम, पुकार, बेटा, कोयला, दिल तो पागल है, और हम आपके हैं कौन जैसे जैसी सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों का नाम है. जबकि ऋषि कपूर के साथ वह साहिबा, याराना और प्रेम ग्रन्थ कर चुकी हैं. ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित दोनों ही बॉलीवुड के बड़े स्टार रह चुके हैं लेकिन जब भी दोनों एक साथ फिल्म में जोड़ी की आती है तो वह फ्लॉप साबित होते हैं.
दोनों स्टार्स का लक अलग रहकर ही काम करता था, लेकिन जोड़ी में वो लक उल्टा पड़ता नजर आता था. क्या आप जानते है, जब आरके फिल्म्स ने फिल्म प्रेम ग्रन्थ का ऐलान किया था तब मुख्य किरदार सोमेन का रोल संजय दत्त को मिलने वाला था क्योंकि उनकी मां नरगिस आरके से जुड़ी हुई थीं लेकिन संजय दत्त की कुछ निजी दिक्कतों की वजह से ऋषि कपूर को सोमेन के लिए चुना गया. लेकिन फिल्म हीरो हीरोइन की जोड़ी और अपनी कहानी की वजह से फीकी पड़ गई. हालांकि जब फिल्म नहीं चली तो ऋषि कपूर ने माधुरी से माफी भी मांगी. वहीं साहिबान और याराना फिल्म के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ जब दोनों ही फिल्में फ्लॉप हो गईं. इसके चलते यह जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर फ्लॉप साबित हुई.
आपको बता दें की ऋषि कपूर अपने करियर में बॉबी, प्रेम रोग, अमर अकबर एन्थनी, चांदनी, नागिन, लैला मजनू और दीवाना जैसी कई हिट फिल्में में काम कर चुके हैं. वहीं उन्हें सुपरस्टार्स की लिस्ट में भी शामिल किया जाता है.
NDTV India – Latest
More Stories
मुंबई : फेरीवालों से परेशान सोसायटी वालों ने तैनात किए बाउंसर्स, BMC पर खड़े किए सवाल
रायबरेली : तंत्र साधना के नाम पर महिला से दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार
दमोह में ‘फर्जी’ लंदन वाला डॉक्टर ने किए 15 ऑपरेशन, कलेक्टर ने दिेए जांच के आदेश