बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय शाहिद कपूर अब एक्शन अवतार में नजर आएंगे. उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म देवा 2025 में इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय शाहिद कपूर अब एक्शन अवतार में नजर आएंगे. उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म देवा की रिलीज डेट आ गई है. देवा फिल्म का निर्देशन मलयालम सिनेमा के जाने-माने निर्देशक रोशन एंड्रयूज ने किया है. इसे जी स्टूडियोज और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म लगभग एक साल बाद शाहिद कपूर की बड़े पर्दे पर वापसी का मौका है. फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी नजर आएंगे. देवा को 31 जनवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा.
क्यों देखें देवा?
शाहिद कपूर का एक्शन: शाहिद कपूर ने इस फिल्म में एक दमदार एक्शन हीरो का किरदार निभाया है. उनके फैंस को उनका यह नया अवतार बेहद पसंद आएगा.
रोशन एंड्रयूज का निर्देशन: रोशन एंड्रयूज ने इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया है और बताया जा रहा है किउन्होंने फिल्म को काफी रोमांचक बनाया है.
स्टार कास्ट: शाहिद कपूर के अलावा, फिल्म में पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी अहम भूमिकाओं में हैं.
क्या है देवा की कहानी?
फिल्म की कहानी अभी तक पूरी तरह से सामने नहीं आई है, लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि यह एक एक्शन पैक्ड थ्रिलर होगी. शाहिद कपूर एक ऐसे पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं, जिसे एक खतरनाक अपराधी को पकड़ना है.
क्यों है खास देवा?
यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि यह शाहिद कपूर की एक अलग तरह की फिल्म है. हम उन्हें आम तौर पर रोमांटिक फिल्मों में देखते हैं, लेकिन इस फिल्म में वे एक एक्शन हीरो के रूप में नजर आएंगे.
कहां देख पाएंगे देवा?
31 जनवरी 2025 से आप अपनी नजदीकी सिनेमाघरों में ‘देवा’ का आनंद ले सकते हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
पहलगाम आतंकी हमले से क्या तबाह हो जाएगा जम्मू कश्मीर का पर्यटन, क्या है अनुच्छेद-370 हटाने का असर
ये है डब्ल्यूडब्ल्यूई की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली महिला रेसलर, 60 मिनट में 29 पहलवानों को हराकर बनी थी चैंपियन
CBSE कक्षा 10वीं बोर्ड रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट, SMS के जरिए सीबीएसई रिजल्ट कैसे चेक करें?