शाहिद कपूर की कबीर सिंह को टॉक्सिक मेंटलिटी के लिए काफी ट्रोल किया गया था. अपने इस किरदार पर खुलकर बात करते दिखे कबीर सिंह.
शाहिद कपूर की कबीर सिंह 2019 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ₹250 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. फिल्म और इसके लीड किरदार आज भी चर्चा में हैं. फेय डिसूजा के साथ एक नए इंटरव्यू में शाहिद ने इस तरह के किरदार निभाने की बहस पर खुलकर बात की और कहा कि भले ही वह फिल्म में किए गए कई कामों को ‘स्वीकार’ न करें लेकिन उनके जैसे किरदार असल जिंदगी में भी मौजूद हैं.
कबीर सिंह के बारे में शाहिद ने क्या कहा
बातचीत के दौरान, शाहिद ने कहा, “यह वास्तव में मेरे बारे में नहीं है कि मैं कौन हूं. यह इस बारे में है कि हम सभी क्या हो सकते हैं. हम सभी क्या बनना चाहते हैं. हम सभी क्या बनना चाहते हैं और आपको उससे सीखना चाहिए और आप ऐसी फिल्में नहीं बना सकते जो कभी भी जीवन में हो रही चीजों पर बात ना करें.”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे नहीं लगता कि कबीर ने जो कुछ भी किया वह बिल्कुल भी एक्सेप्टेबल था. मैं ऐसे लड़के को एक्सेप्ट नहीं करूंगा. लेकिन क्या ऐसे लड़के होते हैं? क्या ऐसी लड़कियां ऐसे लड़कों से प्यार करती हैं? हां, वे करते हैं! तो हम इस पर एक फिल्म क्यों नहीं बना सकते? आप चले जाते हैं, आप तय करते हैं कि आपको क्या पसंद है और क्या नहीं. यह असल में एक दर्शक के तौर पर आप पर निर्भर करता है.”
क्या थी कबीर सिंह ?
कबीर सिंह में शाहिद ने एक एग्रेसिव लवर का रोल निभाया. फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी को कास्ट किया गया था. फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले थे. इसे संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया था. फिलहाल वर्क फ्रंट पर देखा जाए तो शाहिद को आखिरी बार रोमांटिक कॉमेडी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में देखा गया था. इसमें उनके साथ कृति सेनॉन थीं. वह अगली बार देवा में दिखाई देंगे जो 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
NDTV India – Latest
More Stories
चीन को ताना, मंगल तक है जाना… अमेरिका का राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप के 30 मिनट के भाषण का मर्म समझिए
US का स्वर्ण काल शुरू, किसी वजह से जिंदा हूं : ट्रंप ने शपथ लेते ही ‘अमेरिका फर्स्ट’ की बात कही
डोनाल्ड ट्रंप को शपथ लेते ही दुनिया भर से मिलने लगे बंधाई संदेश, जानिए किसने क्या कहा