इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में तेंदुआ जैसे ही घर में घुसता है, अचानक भौंकते कुत्ते ने उसे ऐसा डराया कि वो उल्टे पांव भाग खड़ा हुआ. सोशल मीडिया पर लोगों ने दी मज़ेदार प्रतिक्रियाएं.
Dog startles leopard with sudden bark: कई बार कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिसे देखकर खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. कभी कुछ नजारों को देखकर जहां हंसी छूट जाती है, तो वहीं कभी कुछ मामले हैरत में भी डाल देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों को चौंका रहा है, जिसमें एक तेंदुआ किसी इंसान या शिकार के आगे नहीं, बल्कि एक छोटे से कुत्ते से डरकर भाग खड़ा होता नजर आ रहा है. यह दुर्लभ और मज़ेदार वाइल्डलाइफ मुठभेड़ इंटरनेट पर लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर रही है.
यहां देखें वीडियो
कुत्ते की भौंक से डरकर भागा तेंदुआ (Leopard And Dog Viral Video)
इंस्टाग्राम पर Ranthambore National Park (@ranthamboresome) द्वारा साझा किया गया यह वीडियो अब तक 3.6 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो में एक तेंदुआ चुपचाप एक ग्रामीण घर में घुसता हुआ दिखता है. वह धीरे-धीरे सीढ़ियां चढ़ता है, शायद खाने या शरण की तलाश में. माहौल शांत ही रहता है कि तभी अचानक एक कुत्ता सामने आता है और जोरदार तरीके से भौंकने लगता है. तेंदुआ इस अचानक हमले से इतना घबरा जाता है कि उछलकर पीछे की ओर कूदता है और दौड़ता हुआ घर से बाहर निकल जाता है. यह पूरा घटनाक्रम कुछ ही सेकंड्स में घट जाता है, लेकिन इसने दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया.
चुपके-चुपके कदम रखते हुए आ रहा था तेंदुआ, तभी… (leopard scared by dog)
इंस्टाग्राम यूज़र्स ने इस वीडियो पर मज़ेदार कमेंट्स की बाढ़ ला दी. एक यूज़र ने लिखा, इस डॉगी ने बहादुरी का नया लेवल अनलॉक कर दिया. एक अन्य ने कहा, तेंदुआ भी सोच नहीं पाया होगा कि ये प्लॉट ट्विस्ट आएगा. वहीं किसी ने मजाक में लिखा, इस कुत्ते को बहादुरी का मेडल तो बनता है, कम से कम एक बिस्किट तो दो. एक और मज़ेदार कमेंट था, प्लॉट ट्विस्ट: असली शिकारी तो कुत्ता ही निकला.
कुछ लोग यह सोचते रह गए कि इतना ताकतवर जानवर एक कुत्ते की भौंकने की आवाज से डर कैसे सकता है? एक यूज़र ने लिखा, इस कुत्ते को सेल्फ-डिफेंस की क्लासेस लेनी चाहिए. कुल मिलाकर यह वीडियो न केवल मनोरंजन का ज़रिया बना, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि वफादार और बहादुर कुत्ते सिर्फ इंसानों की ही नहीं, बल्कि खुद की भी सुरक्षा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, तभी अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर
NDTV India – Latest
More Stories
क्या वैशाख अमावस्या और शनि जयंती एक ही दिन है, जानिए यहां सही तिथि और मुहूर्त
रहना है तेरे दिल में नहीं थी माधवन की पहली फिल्म, इससे पहले चार साउथ की फिल्में कर चुके थे तनु के शर्मा जी
Aaj Ka Rashifal 15 april 2025: कैसा रहेगा मेष से लेकर मीन तक मंगलवार का दिन, जानें दैनिक राशिफल