Sonu Matka Encounter: सोनू मटका को पहली बार उसे रमेश ज्वैलर की डकैती और हत्या के मामले में यूपी के गाजियाबाद के पास लोनी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जानिए उसकी पूरी कहानी…
Sonu Matka Encounter: दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. दिल्ली के फर्श बाजार डबल मर्डर केस के आरोपी सोनू मटका को स्पेशल सेल ने एनकाउंटर में मार गिराया है. दिवाली के दिन चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में फरार बदमाश सोनू से बागपत-मेरठ के पास मुठभेड़ हुई. उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, इलाज के दौरान इस बदमाश ने दम तोड़ दिया. सोनू मटका पहले हाशिम बाबा गैंग से जुड़ा था.
क्या है मामला
दीपावली के दिन पैर छूकर चाचा आकाश और भतीजे ऋषभ की हत्या को अंजाम दिया गया था. इस डबल मर्डर केस में एक नाबालिग पहले पकड़ा गया था. ये सोनू मटका फरार था. सोनू मटका ने ही चाचा भतीजे पर गोली चलाई थी. सोनू मटका हत्या, लूट, हत्या की कोशिश के 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. 2021 में वो तिहाड़ जेल से परोल पर बाहर आया और तब से फरार है. सोनू मटका के कब्जे से पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं.
कौन है सोनू मटका
अनिल @ सोनू @ मटका के पिता का नाम श्यामपाल सिंह है. ये उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके के एक हरिजन बस्ती में रहता था. मूल रूप से से यूपी के बागपत का रहने वाला था. इसकी उम्र करीब 39 वर्ष थी. दिल्ली-एनसीआर में जघन्य अपराधों में शामिल ये एक हताश और आदतन अपराधी था. उसने कई हत्याएं और सशस्त्र डकैतियां की थीं. 8 वीं कक्षा तक पढ़ाई के बाद ये मोटर मैकेनिक के रूप में काम करने लगा. पहली बार उसे रमेश ज्वैलर की डकैती और हत्या के मामले में यूपी के गाजियाबाद के पास लोनी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसके बाद वह डकैती की वारदात में लगा रहा और दिल्ली जेल में बंद रहा.17.06.2021 को जेल से रिहा हुआ था.
किस मामले में मारा गया
31.10.2024 को दिवाली की पूर्व संध्या पर आकाश शर्मा @ छोटू और उनके भतीजे ऋषभ नाम के दो व्यक्तियों की उनके घर के सामने पटाखे फोड़ते समय हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद फर्श बाजार थाने में एक केस दर्ज किया गया. जांच के दौरान, एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसने इस घटना में शूटर का नाम अनिल @ सोनू @ मटका बताया था. वह लाहौरी गेट पुलिस थाने के एक केस में भी वांछित है. उसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने 50.000 रुपये का इनाम घोषित किया था.
NDTV India – Latest
More Stories
Rajasthan Board 12th Result 2025: RBSE राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें
अंग्रेजों के जमाने में पुलिस अफसर थे सलमान खान के दादा, अब्दुल राशिद खान को बहादुरी के लिए मिली थी ये उपाधि
सलमान खान की 90 के दशक की दो एक्ट्रेसेस ने गुलाबी साड़ी गाने पर किया ऐसा डांस, वीडियो देख फैंस बोले- आउटस्टैंडिग …