January 22, 2025
शोले देखकर मत खाइए गा धोखा, हेमा मालिनी ने नहीं दिखाए थे बसंती बन करतब, इसके पीछे इस महिला ने बचाई थी बच्ची की जान

शोले देखकर मत खाइए गा धोखा, हेमा मालिनी ने नहीं दिखाए थे बसंती बन करतब, इसके पीछे इस महिला ने बचाई थी बच्ची की जान​

रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनीं शोले ने सभी का दिल जीत लिया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और जया बच्चन लीड और संजीव कुमार रोल में नजर आए थे.

रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनीं शोले ने सभी का दिल जीत लिया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और जया बच्चन लीड और संजीव कुमार रोल में नजर आए थे.

रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनीं शोले ने सभी का दिल जीत लिया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और जया बच्चन लीड और संजीव कुमार रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में हेमा मालिनी ने बंसती का किरदार निभाया था. फिल्म में हेमा मालिनी जबरदस्त स्टंट करती हुई नजर आईं थीं. पर क्या आपको पता है वो हेमा मालिनी नहीं बल्कि उनकी बॉडी डबल थीं. हेमा मालिनी की जगह सारे स्टंट रेश्मा पठान करती नजर आईं थीं. एक बार अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में हेमा मालिनी रमेश सिप्पी और रेश्मा पठान आए थे. जहां पर सभी ने रेश्मा की खूब तारीफ की थी.

रेश्मा ने किया था खतरनाक स्टंट

सोशल मीडिया पर कौन बनेगा करोड़पति का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें अमिताभ बच्चन कहते हैं- शोले में आपने देखा होगा जहां कहीं भी हेमा जी कभी घोड़ों के पास कभी गुलाटी खा रही हैं, कभी इधर जा रही हैं. उनकी जगह रेश्मा जी थीं.

ऐसे दिया था खतरनाक शॉट

रमेश सिप्पी बताते हैं कि एक शॉट में इन्होंने इतना डेंजरस शॉट दिया. एक जगह से घोड़ी आ रही है. ये बच्ची को रास्ते से उठाकर घूम जाती हैं और घोड़ी निकल जाती है. बहुत ही शानदार शॉट था. इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- माशाल्लाह बहुत खूब. वहीं दूसरे ने लिखा-और इन्हें अच्छी फीस नहीं मिलती है. वहीं एक को लगा कि हेमा मालिनी ने उनकी तारीफ नहीं की. उन्होंने लिखा- हेमा ने उनकी तारीफ नहीं की. इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और खूब शेयर भी कर रहे हैं. बता दें रेश्मा पठान ने 14 साल की उम्र से घुड़सवारी समेत कई ऐसी चीजें करना शुरू कर दिया था. जो उस समय महिलाओं के लिए करना नामुमकिन था.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.