Coffee Side Effects: क्या आप भी पीते हैं सुबह खाली पेट कॉफी, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान और किसे नहीं करना चाहिए इसका सेवन.
Coffee Side Effects In Hindi: हममें से ज्यादातर लोग सुबह के समय कॉफी का सेवन करना पसंद करते हैं. लेकिन सुबह के समय हमेशा हेल्दी चीजों का सेवन करना चाहिए. अगर आप सुबह खाली पेट चाय या कॉफी पीना पसंद करते हैं, तो आपको फायदा कि जगह कई नुकसान हो सकते हैं. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. आज के समय में हममें से ज्यादातर लोग सुबह आंख खोलते ही चाय या कॉफी पीना पसंद करते हैं. लेकिन चाय और कॉफी का सेवन खाली पेट करने से हानि भी पहुंच सकती है. खासतौर पर अगर आपको ये समस्याएं हैं, तो भूलकर भी सुबह खाली पेट न करें कॉफी का सेवन. तो चलिए जानते हैं किसे नहीं करना चाहिए सुबह कॉफी का सेवन.
कॉफी पीने के नुकसान- (Coffee Pine Ke Nuksan)
1. स्किन के लिए-
सुबह खाली पेट कॉफ़ी पीने से स्किन पर एक्ने, पिंपल्स, और फ़ाइन लाइन्स जैसी समस्याएं हो सकती हैं. अगर आपको स्किन संबंधी समस्या हैं तो आप सुबह खाली पेट कॉफी का सेवन करने से बचें.
ये भी पढ़ें-1 हफ्ते तक कर लें किचन में मौजूद इन 3 बीजों से बने पानी का सेवन, कंट्रोल में रहेगा बैड कोलेस्ट्रॉल
2. पेट के लिए-
कॉफ़ी में मौजूद एसिड और कैफ़ीन से पेट में जलन, सीने में जलन, और एसिड रिफ़्लक्स हो सकता है. पेट संबधी समस्याओं से बचने के लिए आप सुबह कॉफी की जगह हेल्दी ड्रिंक का सेवन करें.
3. स्ट्रेस के लिए-
अगर आप खाली पेट कॉफी पीते हैं तो इसमें मौजूद कैफ़ीन, तनाव हॉर्मोन कोर्टिसोल को बढ़ा देता है, जिससे बेचैनी महसूस हो सकती है.
4. डिहाइड्रेशन के लिए-
सुबह खाली पेट कॉफ़ी पीने से डिहाइड्रेशन हो सकता है, जिससे सिरदर्द, चक्कर आने की समस्या हो सकती है.
5. मोटापा के लिए-
अगर आप सुबह खाली पेट दूध वाली कॉफी का सेवन करते हैं, तो इससे वजन बढ़ सकता है. इसलिए अगर आप डाइट पर हैं या वजन को कम करने का प्रयास कर रहे हैं तो खाली पेट दूध वाली कॉफी की जगह ग्रीन टी का सेवन करें.
GBS: Pune में फैल रहा GBS Syndrome क्या है, Expert ने बताए लक्षण, कारण, इलाज व बचाव | Guillain-Barre Syndrome Kya hai | Read
NDTV India – Latest
More Stories
CBI ने रेलवे की परीक्षा में रिश्वतखोरी के रैकेट का किया भंडाफोड़, 6 अधिकारी हुए अरेस्ट
रेखा गुप्ता हमारी प्रेरणा, गर्व है कि हमारे बीच से CM बन रहीं… पड़ोसियों ने भावी मुख्यमंत्री को ऐसे दी बधाई
मैं संकल्प लेती हूं … दिल्ली की CM चुने जाने के बाद जानें क्या बोलीं रेखा गुप्ता