Mahakumbh 2025: प्रयागराज में पिछले कई वीकेंड से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. आखिरी वीकेंड पर भी बड़ी तादात में लोगों के स्नान के लिए पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहा भव्य और दिव्य महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) अब समापन की ओर बढ़ रहा है. 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ का आज 41वां दिन है. 26 फरवरी को इसका समापन हो जाएगा. शुरुआत से लेकर अब तक हर दिन औसतन करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंच रहे हैं. महाकुंभ में श्रद्धालुओं भी भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. प्रशासन के अनुमान से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी में स्नान कर चुके हैं. अब तक 58 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने 144 साल बाद बने इस योग के दौरान त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है. 22-23 फरवरी को भी भारी भीड़ रहने का अनुमान जताया जा रहा है. दरअसल महाकुंभ का ये आखिरी वीकेंड है. 26 को महाकुंभ के समापन से पहले यह आखिरी शनिवार और रविवार पड़ रहा है तो माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक बार फिर प्रयागराज आ रहे हैं. वह संगम घाट, लेटे हनुमान मंदिर और अक्षयवट का दौरा करेंगे. वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी प्रयागराज में हैं. आमजन से लेकर वीवीआईपी तक सभी स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन और मेला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ व्यवस्थाएं देखने में जुटा है. सामने आई जानकारी के मुताबिक महाकुंभ में 40वें दिन यानी कि शुक्रवार को रात 8 बजे तक करीब 1.28 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया था.
26 फरवरी को महाशिवरात्रि का स्नान
महाकुंभ में आखिरी दिन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का स्नान है. इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने का अनुमान है. इसे लेकर जिला प्रशासन और मेला प्रशासन ने पहले से ही कमर कस ली है. डीएम रविंद्र कुमार मंदार ने IANS को बताया कि तैयारियां बड़े स्तर पर की गई हैं. तीर्थयात्रियों का महाकुंभ का अनुभव सुखद रहे इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. मुख्य सचिव और डीजीपी ने समीक्षा बैठक कर खुद तैयारियों का जायजा लिया. डीएम का कहना है कि महाकुंभ में अगर कोई परेशानी आ रही है तो उसको तुरंत सुलझाने के निर्देश अधिकारियों को दिए जा रहे हैं.
(महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़)
प्रयागराज में कैसा है ट्रैफिक का हाल?
महाकुंभ में आज आखिरी वीकेंड होने की वजह से बड़ी तादात में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. लोगों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. शहर में एंट्री पॉइंट से लेकर अंदर तक भीषण जाम है. भीड़ किस कदर है इस बात का अंदाजा इस तरह से लगा लीजिए कि 500 मीटर तक जाने में लगभग 2 घंटे का समय लग रहा है. गाड़ियों को संगम से 10 किमी पहले ही रोका जा रहा है. वहां से पैदल चलकर ही घाट तक जाना पड़ रहा है. वीआईपी मेहमानों के वाहन अरहल घाट तक जा रहे हैं. हालांकि सीएम योगी के गुरुवार को अधिकारियों को पहले ही सख्त निर्देश दे चुके हैं कि व्यवस्था ऐसी हो कि श्रद्धालुओं को ज्यादा पैदल न चलना पड़े. शहर में जाम की वजह से ही प्रशासन ने 24 फरवरी को होने वाले 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम नहीं कराने का फैसला लिया है.
(प्रयागराज में भीषण जाम)
शनिवार और रविवार को भारी भीड़ होने की वजह से पुलिस डायवर्जन योजना लागू करती है. लेकिन इसके बाद भी प्रयागराज में भीषण जाम है. सीएम योगी खुद व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं. वह पहले ही अफसरों को ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी करने के निर्देश दे चुके हैं.
कैसा है अयोध्या और काशी का हाल?
महाकुंभ की वजह से अयोध्या और काशी में भी जनसैलाब देखा जा रहा है. संगम जाने वाले श्रद्धालु अयोध्या और काशी भी दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इस वजह से दोनों ही जगहों पर भारी भीड़ है. अधिकारियों का कहना है कि हर दिन करीब 4-5 लाख लोग अयोध्या राम मंदिर के दर्शन के लिए आ रहे हैं. अयोध्या के एंट्री पॉइंट्स पर करीब 1 हजार बसें खड़ी रहती हैं और 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु हर समय यहां मौजूद रहते हैं. राम मंदिर भी लंबे समय तक खुल रहा है. काशी में भी श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए पहुंच रही है.
NDTV India – Latest