November 24, 2024
संजय वर्मा महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक नियुक्त, गोविंद पनसारे की हत्या की जांच में रहे थे शामिल

संजय वर्मा महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक नियुक्त, गोविंद पनसारे की हत्या की जांच में रहे थे शामिल​

संजय कुमार वर्मा मुंबई के पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर से प्रभार ग्रहण कर लिया. फणसालकर को सोमवार को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.

संजय कुमार वर्मा मुंबई के पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर से प्रभार ग्रहण कर लिया. फणसालकर को सोमवार को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी संजय कुमार वर्मा को रश्मि शुक्ला की जगह मंगलवार को महाराष्ट्र का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शुक्ला को डीजीपी पद से हटा दिया गया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि महानिदेशक (विधि एवं प्रौद्योगिकी) के तौर पर कार्यरत वर्मा 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त होंगे.

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव से पहले प्रमुख विपक्षी दलों की शिकायतों के बाद निर्वाचन आयोग ने सोमवार को शुक्ला को तत्काल प्रभाव से राज्य पुलिस प्रमुख के पद से हटाने का निर्देश दिया था. शुक्ला महाराष्ट्र की पहली महिला डीजीपी थीं.

कांग्रेस ने विपक्षी दलों के नेताओं का फोन टैप करने में शुक्ला की कथित भूमिका का हवाला देते हुए उनके तबादले की मांग को लेकर निर्वाचन आयोग से संपर्क किया था. संजय कुमार वर्मा मुंबई के पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर से प्रभार ग्रहण कर लिया. फणसालकर को सोमवार को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.

वर्मा ने 2015 में कम्युनिस्ट नेता और तर्कवादी गोविंद पनसारे की हत्या की पड़ताल करने वाले विशेष जांच दल (एसआईटी) का नेतृत्व किया था.निर्वाचन आयोग ने सोमवार को महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि वह शुक्ला का प्रभार कैडर के अगले सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को सौंप दें. मुख्य सचिव को डीजीपी पद पर नियुक्ति के लिए मंगलवार दोपहर तक तीन आईपीएस अधिकारियों के नाम भेजने का भी निर्देश दिया गया.अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने इन नामों पर विचार किया और वर्मा के नाम को मंजूरी दी तथा राज्य सरकार ने उन्हें महाराष्ट्र का डीजीपी नियुक्त किया.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.