January 20, 2025
संभल में मस्जिद सर्वे पर बवाल, अब तक 4 की मौत, 20 घायल; 12वीं तक के स्कूल और इंटरनेट बंद

संभल में मस्जिद सर्वे पर बवाल, अब तक 4 की मौत, 20 घायल; 12वीं तक के स्कूल और इंटरनेट बंद​

संभल में उपद्रवियों (Sambhal Violence) की गोलीबारी में 20 के करीब पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. अशांति के माहौल के बीच 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

संभल में उपद्रवियों (Sambhal Violence) की गोलीबारी में 20 के करीब पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. अशांति के माहौल के बीच 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार सुबह से जारी हिंसा आज भी जारी है. अब तक 4 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. संभल में उस समय अराजकता फैल गई, जब कोर्ट के आदेश पर मुगलकालीन जामा मस्जिद के सर्वे की वजह से स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गई, इस घटना में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है.वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हिंसा के बाद संभल और आसपास में इंटरनेट बंद कर दिया गया है और 12वीं तक के स्कूलों को आज बंद करने का आदेश दिया गया है. मस्जिद पर विवादास्पद कानूनी लड़ाई चल रही है. दावा किया जा रहा है इसे हिंदू मंदिर की जगह पर बनाया गया था.

ये भी पढ़ें-यूपी के संभल में मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा : तीन लोगों की मौत, वाहनों में लगाई आग, 30 से अधिक पुलिस कर्मी घायल

संभल पर राजनीति करने वाले सावधान!

संभल के जिला मजिस्ट्रेट ने एक अधिसूचना जारी की है. जिसमें किसी भी बाहरी व्यक्ति, सामाजिक संगठन या जन प्रतिनिधि को अधिकारियों के आदेश के बिना संभल में प्रवेश करने पर रोक लगाने की बात कही गई है.

Sambhal District Magistrate issues a notification prohibiting any outsider, social organization or public representative from entering Sambhal without the orders of the authorities. pic.twitter.com/dIUzoxszhw

— ANI (@ANI) November 25, 2024

मस्जिद सर्वे पर बवाल, 4 की मौत

संभल में पिछले हफ्ते कोर्ट के आदेश के बाद मस्जिद का सर्वे किया गया था.इसके बाद एक याचिका दायर कर दावा किया गया था कि जामा मस्जिद वाली जगह पर पहले हरिहर मंदिर था.रविवार को इस मुद्दे पर हिंसा भड़क उठी. दरअसल रविवार सुबह एडवोकेट कमिश्नर के नेतृत्व में एक टीम जैसे ही सर्वे करने पहुंची, मस्जिद के आसपास भीड़ जमा हो गई और उन्होंने पथराव शुरू कर दिया.भीड़ ने वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया.

PTI फोटो.

वाहनों में आगजनी, पुलिस पर पथराव

देखते ही देखते मस्जिद के पास 1 हजार के करीब लोग जमा हो गए. उन्होंने पुलिस को मस्जिद में जाने से रोकने की कोशिश की. कुछ लोग पुलिस बल पर पथराव करने लगे. उन्होंने करीब 10 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठियां भी भांजी. इस हिंसक घटना में उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत 20 लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने वाहनों में आग लगाने की कोशिश की और पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया.

12वीं तक के स्कूल बंद, इंटरनेट बंद

एक अधिकारी के मुताबिक, उपद्रवियों ने गोलियां चलाईं . इस दौरान कुछ छर्रे पुलिसकर्मियों को लग गए, दीपा सराय इलाके में हुई इस घटना की जांच की जा रही है. हिंसा के बाद इलाके में फैले तनाव को देखते हुए संभल तहसील में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और 12वीं तक के सभी स्कूल सोमवार को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.

PTI फोटो.

संभल हिंसा के बारे में कुछ पॉइंट्स

एक स्थानीय अदालत के आदेश पर पिछले मंगलवार को जामा मस्जिद का सर्वे किया गया था, जिसके बाद से संभल में तनाव फैला हुआ है. स्थानीय अदालत में एक याचिका दाखिल कर दावा किया गया है कि जिस जगह पर जामा मस्जिद है, वहां पहले हरिहर मंदिर था.मुरादाबाद मंडल के आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह के मुताबिक, उपद्रवियों के दो-तीन गुट लगातार गोलीबारी कर रहे थे. सर्वे करने आई टीम को पुलिस प्रशासन ने सुरक्षित बाहर निकाला.

याचिकाकर्ताओं का तर्क है कि “बाबरनामा” और “आइन-ए-अकबरी” जैसे ऐतिहासिक ग्रंथ 1529 में मुगल सम्राट बाबर द्वारा मंदिर के विनाश का दस्तावेजीकरण करते हैं.

सर्वे समर्थकों का तर्क है कि यह ऐतिहासिक सच्चाइयों को उजागर करने के लिए एक जरूरी कदम है, जबकि आलोचक इसे एक उकसावे के रूप में देखते हैं जो पूजा स्थल अधिनियम, 1991 द्वारा कायम धार्मिक स्थानों की पवित्रता का उल्लंघन करता है.

संभल में रविवार को शुरू हुई हिंसा में 20 से 25 साल की उम्र के 3 लोगों की मौत हो गई. चौथे का नाम अभी सामने नहीं आया है. मृतकों की पहचान मोहल्ला कोट गर्वी निवासी नईम, सरायतरीन निवासी बिलाल और हयातनगर निवासी नोमान के रूप में हुई है.

मंडल आयुक्त के मुताबिक, गोलीबारी और पथराव में कुल 20 लोग जख्मी हुए हैं. पुलिस अधीक्षक के PRO संजीव कुमार के पैर में गोली लगी है, एक के पैर की हड्डी टूट गई है. संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार को भी छर्रे लगे हैं.

जिलाधिकारी का कहना है कि भीड़ को उकसाने और हिंसा की साजिश रचने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा.

‘संभल हिंसा ध्यान भटकाने की कोशिश’

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव संभल हिंसा को लेकर बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. उनका कहना है कि उपचुनावों में हुए कदाचार के आरोपों से ध्यान भटकाने के लिए अशांति फैलाई जा रही है.

संभल में शांति की अपील के साथ ही ये भी अपील है कि कोई भी इंसाफ़ की उम्मीद न छोड़े। नाइंसाफ़ी का हुक्म ज़्यादा दिन नहीं चलता सरकार बदलेगी और न्याय का युग आएगा। pic.twitter.com/XE99C72zw9

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 24, 2024

कांग्रेस राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने हिंसा के दौरान फायरिंग करने वाले पुलिस अधिकारियों का एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए. इस वीडियो में DIG रेंज मुनिराज पिस्टल से फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं और पुलिसकर्मियों से गोली चलाने को कहते सुने जा सकते हैं. हालांकि संभल पुलिस ने फायरिंग से इनकार किया है. हालांकि इस वीडियो की एनडीटीवी पुष्टि नहीं करता है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.