संभल में सरकारी तालाब पर बनी अवैध मजार को प्रशासन ने हटवाया, डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई​

 उत्तर प्रदेश के संभल में सरकारी तालाब पर बनी एक अवैध मजार को प्रशासन ने हटवाया. डीएम से अवैध कब्‍जे को लेकर शिकायत की गई थी.

उत्तर प्रदेश के संभल में प्रशासन ने सरकारी तालाब पर अवैध रूप से बनी एक मजार को हटा दिया है. चंदौसी तहसीलदार ने बताया कि कुछ लोगों ने सरकारी तालाब पर अवैध कब्‍जा कर लिया था और इसके बाद मजार का निर्माण करवाया गया था. हालांकि डीएम के आदेश पर चंदौसी नगर पालिका ने कार्रवाई की और अवैध निर्माण को तोड़ा गया. इस संबंध में एक हिंदूवादी नेता ने डीएम से शिकायत की थी. 

चंदौसी तहसीलदार धीरेंद्र सिंह ने बताया कि यह मामला संभल की कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के सीता आश्रम क्षेत्र के गुलडेहरा रोड और गांव मई की सीमा का है.  यह मामला शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उस वक्‍त प्रकाश में आया, जब हिंदूवादी नेता कौशल किशोर ने इस संबंध में डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया को एक शिकायती पत्र सौंपा. पत्र में सरकारी तालाब को कब्जा मुक्त कराने की मांग की गई थी. 

जांच में सही निकली शिकायत

उन्‍होंने बताया कि डीएम के आदेश के बाद तहसील प्रशासन ने मौके का निरीक्षण किया और जांच में पाया गया कि वास्तव में सरकारी तालाब पर अवैध कब्जा किया गया और मजार बनाई गई. 

कार्रवाई के दौरान नहीं हुआ विरोध

तहसीलदार ने बताया कि इसके बाद चंदौसी नगर पालिका की टीम को बुलाया गया और अवैध निर्माण को तुड़वाया गया. हालांकि मजार हटाए जाने के दौरान किसी भी तरह का विरोध देखने को नहीं मिला. 

चंदौसी तहसीलदार धीरेंद्र सिंह ने बताया कि यहां के लोगों ने बताया कि यहां तांत्रिक क्रिया भी की जाती थी. 

 NDTV India – Latest 

Related Post