Parliament Winter Session Work Report 2024: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ था तो देश को उम्मीदें थीं कि कई बड़े कानून बनेंगे. मगर ये हंगामे की भेंट चढ़ गया. यहां जानिए इस सत्र में सांसदों ने क्या काम किया…
Parliament Winter Session Work Report 2024:25 नवंबर से 20 दिसंबर तक संसद का शीतकालीन सत्र चला. इस दौरान अलग-अलग मुद्दों को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. धक्का-मुक्की तक हो गई. बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए. राहुल गांधी पर केस भी दर्ज हुआ. मगर काम कितना हुआ? ये सबसे बड़ा सवाल है. कारण देश की जनता के टैक्स के पैसे से ही संसद चलती है. संसद चलने में कितना खर्च आता है, जानने से पहले जानिए संसद के दोनों सदनों में शीतकालीन सत्र के दौरान कितना काम हुआ…
हर दिन देखिए कितना काम हुआ
PRS Legislative Research के आंकड़े.
अठारहवीं लोकसभा के तीसरे सत्र के दौरान लोकसभा की 20 बैठकें हुईं, जो 62 घंटे तक चलीं. अठारहवीं लोकसभा के तीसरे सत्र के दौरान उत्पादकता 57.87% रही. सत्र के दौरान लोकसभा में पांच सरकारी विधेयक पेश किए गए और चार विधेयक पारित किए गए. शून्य काल के दौरान बेहद जरूरी लोक महत्व के 182 मामले उठाए गए और नियम 377 के अंतर्गत 397 मामले उठाए गए.
PRS Legislative Research के आंकड़े.
भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर चर्चा 13 दिसंबर 2024 को शुरू हुई और 14 दिसंबर 2024 को समाप्त हुई. 28 नवंबर 2024 को दो नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली. सत्र के दौरान, लोकसभा ने 17 दिसंबर 2024 को आर्मेनिया गणराज्य की नेशनल असेंबली के प्रेसिडेंट एलेन सिमोनियन के नेतृत्व में आर्मेनिया से आए संसदीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया.
सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने से पहले बताया कि राज्यसभा के 266वें सत्र में 40.03 प्रतिशत ही कामकाज हो सका. उन्होंने कहा कि सदन में कुल 43.27 घंटे ही प्रभावी कार्यवाही हुई, जिसमें दो विधेयक पारित किए गए और भारत-चीन संबंधों पर विदेश मंत्री का बयान हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संसद के हर मिनट पर 2.5 लाख रुपये खर्च आता है. मतलब एक घंटे में करीब 1.5 करोड़ रुपये का खर्च होता है.
अठारहवीं लोकसभा के तीसरे सत्र के अंतिम दिन अपने समापन भाषण में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद की गरिमा और मर्यादा बनाए रखना सभी सदस्यों की सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि संसद के किसी भी द्वार पर धरना, प्रदर्शन करना उचित नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि यदि इसका उल्लंघन होता है तो संसद को अपनी मर्यादा और गरिमा बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का अधिकार है. उन्होंने सदस्यों से आग्रह किया कि उन्हें किसी भी दशा में नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करना चाहिए.
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद के उच्च सदन में हंगामे और व्यवधान पर चिंता जताते हुए शुक्रवार को सदस्यों से आह्वान किया कि देश की लोकतांत्रिक विरासत की मांग है कि वे राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठें और संसदीय संवाद की पवित्रता बहाल करें. राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने से पहले धनखड़ ने अपने पारंपरिक संबोधन में यह बात कही.
NDTV India – Latest
More Stories
ट्रंप की धमकी पर कनाडा की तीखी प्रतिक्रिया तो मेक्सिको की राष्ट्रपति की शांति की अपील
क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए जयशंकर, नए अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो भी पहुंचे
Live Updates: विधानसभा चुनाव से पूर्व दक्षिणी दिल्ली में कार से 47 लाख रुपये की नकदी जब्त