January 19, 2025
संसद धक्काकांड : जब राहुल गांधी की शिकायत लेकर रोते हुए धनखड़ के पास पहुंचीं बीजेपी की महिला सांसद

संसद धक्काकांड : जब राहुल गांधी की शिकायत लेकर रोते हुए धनखड़ के पास पहुंचीं बीजेपी की महिला सांसद​

संसद में आज जो हुआ, वैसा कभी देखने को नहीं मिला. दो सांसद घायल हैं. एक महिला सांसद नेता विपक्ष पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगा रही हैं. जानिए पूरा मामला...

संसद में आज जो हुआ, वैसा कभी देखने को नहीं मिला. दो सांसद घायल हैं. एक महिला सांसद नेता विपक्ष पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगा रही हैं. जानिए पूरा मामला…

राज्यसभा में सदन के नेता जगत प्रकाश नड्डा ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर संसद परिसर में एक महिला सांसद सहित प्रदर्शन कर रहे पार्टी सांसदों के साथ धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाते हुए मांग की कि उच्च सदन में एक प्रस्ताव पारित कर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के इस आचरण की ‘‘एक स्वर” में निंदा की जानी चाहिए. उच्च सदन में एक बार के स्थगन के बाद दोबारा बैठक शुरू होने पर नड्डा ने कहा कि जिस प्रकार से संसद में संविधान पर चर्चा हुई, उससे कांग्रेस पार्टी पूरी तरह बेनकाब हो गयी है.

दो सांसदों का चल रहा इलाज

नड्डा ने आरोप लगाया कि पिछले 75 साल में कांग्रेस पार्टी ने संविधान का दुरूपयोग करने की कोशिश की, यह बात सदन के माध्यम से देश की जनता के सामने पहुंची. उन्होंने कहा कि इसके कारण ‘‘ये (कांग्रेस सदस्य) बौखला गये हैं, आपा खो बैठे हैं. आज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जिस प्रकार गैर प्रजातांत्रिक तरीके से, प्रदर्शन कर रहे हमारे सांसदों से धक्का मुक्की की, जिसमें हमारे दो सांसद घायल हुए. वे राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती हुए हैं. उनका इलाज चल रहा है.”

भाजपा प्रमुख ने कहा, ‘‘हमारी बहन फान्गनॉन कोन्याक, जो इस सदन की महिला सदस्य हैं, को नेता प्रतिपक्ष ने जिस प्रकार धक्का दिया, यह शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना है. यह विशेषाधिकार का मामला है.”

जगदीप धनखड़ ने क्या कहा

इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि उन्हें कोन्याक की ओर से एक संदेश मिला है. उन्होंने कहा, ‘‘वह मेरे कक्ष में आकर मुझसे मिली थीं. उनकी आंखों में से आंसू निकल रहे थे. उनका कहना था कि वह इस बात पर भरोसा ही नहीं कर पा रही हैं कि कोई सांसद किसी अन्य सांसद के साथ ऐसा बर्ताव करेगा. मैं इस मामले पर गौर कर रहा हूं.” नड्डा ने कहा कि वह एक प्रस्ताव लाने की पेशकश करते हैं, जिसमें पूरे सदन द्वारा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के इस कृत्य के लिए एक स्वर में निंदा की जाए.

इससे पहले राज्यसभा में नगालैंड की भाजपा सदस्य फान्गनॉन कोन्याक ने आरोप लगाया कि वह जब संसद के मकर द्वार के पास अन्य सांसदों के साथ प्रदर्शन कर रही थीं, तभी लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी उनके समीप आ गये और उन पर चिल्लाने लगे. उन्होंने बताया कि संसद के मकर द्वार की सीढ़ियों के नीचे सांसदों का प्रदर्शन बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था. उन्होंने कहा, ‘‘इसी दौरान मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसे मैं बहुत निराशा के साथ बता रही हूं. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मेरे समीप आ गये, जिससे मैं बहुत असहज महसूस करने लगी. उन्होंने मुझ पर चिल्लाना शुरू कर दिया.”

भाजपा सदस्य ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष द्वारा ऐसा किया जाना बहुत ही गलत था. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि मैं अपना बचाव नहीं कर सकती थी… मैं उनके इस व्यवहार से बहुत निराश हो गयी. किसी भी महिला, विशेषकर नगालैंड से आने वाली महिला के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए. मुझे आपका (सभापति का) संरक्षण चाहिए.” कोन्याक नगालैंड से राज्यसभा के लिए चुनी गयी पहली महिला सदस्य हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.