March 26, 2025
सऊदी अरब में अमेरिका से युद्ध विराम पर बात कर यूक्रेन खुश, क्या मानेगा रूस?

सऊदी अरब में अमेरिका से युद्ध विराम पर बात कर यूक्रेन खुश, क्या मानेगा रूस?​

Ukraine Russia Ceasefire Talks: संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस के बीच सोमवार को वार्ता तय है. रूसी सरकारी मीडिया ने बताया कि मास्को का प्रतिनिधिमंडल रविवार को रियाद पहुंच गया है.

Ukraine Russia Ceasefire Talks: संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस के बीच सोमवार को वार्ता तय है. रूसी सरकारी मीडिया ने बताया कि मास्को का प्रतिनिधिमंडल रविवार को रियाद पहुंच गया है.

Ukraine Russia Ceasefire Talks: सऊदी अरब में अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारियों ने रविवार रात रूस के साथ युद्ध को समाप्त करने के लिए वार्ता की. यूक्रेन ने इस वार्ता को सार्थक बताया है. अब आज अमेरिका और रूस के बीच वार्ता होनी है, हालांकि, रूस ने इस वार्ता से पहले ही इसे मुश्किल बता दिया है. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि क्या रूस को अमेरिका सहमत कर पाता है.

यूक्रेन ने क्या कहा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तीन साल से चल रहे युद्ध को शीघ्र समाप्त करने पर जोर दे रहे हैं और उम्मीद जताई है कि रियाद में होने वाली वार्ता युद्ध को समाप्त करेगी. इस शांति वार्ता के बीच भी रूस और यूक्रेन एक-दूसरे पर हमले बेरोकटोक कर रहे हैं. यूक्रेन के रक्षा मंत्री रुस्तम उमरोव के नेतृत्व में यूक्रेनी टीम और अमेरिकियों के बीच बैठक रविवार देर रात समाप्त हुई तो उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, “चर्चा उपयोगी और सार्थक रही. हमने ऊर्जा सहित प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की.” उन्होंने कहा कि यूक्रेन “न्यायसंगत और स्थायी शांति” के अपने लक्ष्य को वास्तविकता बनाने के लिए काम कर रहा है.

उमरोव ने पहले कहा था कि ऊर्जा सुविधाओं और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के प्रस्ताव एजेंडे में होंगे. शाम को अपने संबोधन में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि “रूस ही एकमात्र ऐसा देश है, जो इस युद्ध को खींच रहा है.” उन्होंने कहा, “हम अपने साझेदारों के साथ चाहे जो भी बात करें, हमें पुतिन पर दबाव डालना होगा कि वे हमले रोकने के लिए वास्तविक आदेश दें: जिसने यह युद्ध छेड़ा है, उसे ही इसे खत्म करना होगा.”

अमेरिका और रूस ने क्या कहा

संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस के बीच सोमवार को वार्ता तय है. रूसी सरकारी मीडिया ने बताया कि मास्को का प्रतिनिधिमंडल रविवार को रियाद पहुंच गया है. ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ ने आशा व्यक्त की कि कोई भी समझौता “पूर्ण” युद्धविराम का मार्ग प्रशस्त करेगा. उन्होंने फॉक्स न्यूज से कहा, “मुझे लगता है कि आप सोमवार को सऊदी अरब में कुछ वास्तविक प्रगति देखेंगे.” हालांकि, क्रेमलिन ने रविवार को त्वरित समाधान की उम्मीदों को कम करके आंका और कहा कि बातचीत अभी शुरू ही हुई है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने रूसी स्टेट टीवी से कहा, “हम इस रास्ते की शुरुआत में ही हैं.” उन्होंने कहा कि संभावित युद्ध विराम को कैसे लागू किया जा सकता है, इस पर कई सवाल हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्ण और तत्काल 30-दिवसीय विराम के लिए संयुक्त यूएस-यूक्रेनी आह्वान को अस्वीकार कर दिया है, इसके बजाय केवल ऊर्जा सुविधाओं पर हमलों को रोकने का प्रस्ताव दिया है. सोशल मीडिया पर प्रकाशित साक्षात्कार में पेसकोव ने कहा, “आगे कठिन वार्ताएं हैं.”

काला सागर

पेसकोव ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ उनकी वार्ता में “मुख्य” ध्यान 2022 के काला सागर अनाज सौदे की संभावित बहाली पर होगा, जो काला सागर के माध्यम से यूक्रेनी कृषि निर्यात के लिए सुरक्षित नेविगेशन सुनिश्चित करता है. पेसकोव ने कहा, “सोमवार को, हम मुख्य रूप से तथाकथित काला सागर पहल को फिर से शुरू करने के लिए राष्ट्रपति पुतिन के समझौते पर चर्चा करने का इरादा रखते हैं, और हमारे वार्ताकार इस समस्या के इर्द-गिर्द बारीकियों पर चर्चा करने के लिए तैयार होंगे.”

मास्को ने 2023 में तुर्की और संयुक्त राष्ट्र द्वारा मध्यस्थता वाले इस सौदे से हाथ खींच लिया, जिसमें पश्चिम पर रूस के कृषि उत्पादों और उर्वरकों के अपने निर्यात पर प्रतिबंधों को कम करने की अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया. एक वरिष्ठ यूक्रेनी अधिकारी ने बताया था कि कीव ऊर्जा सुविधाओं, बुनियादी ढांचे और नौसेना हमलों पर हमलों को कवर करते हुए एक व्यापक युद्धविराम का प्रस्ताव करेगा. दोनों पक्षों ने वार्ता की पूर्व संध्या पर नए ड्रोन हमले किए. यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि रूसी ड्रोन हमले में कीव में तीन नागरिकों की मौत हो गई, जिसमें एक पांच वर्षीय लड़की और उसका पिता शामिल हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.