हालात ये हुए कि शहर घूमने के लिए उन्हें ऐसी सवारी चुननी पड़ी जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. इस सवारी पर मजे से सफर करते विदेशियों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Foreign Tourist Roaming On Bulldozer: बारिश से देश के अधिकांश शहरों का बुरा हाल हो चुका है. ऐसे बहुत से वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग नाव से अपनी कॉलोनी में घूमते दिख रहे हैं या ट्यूब पर बैठ कर सवारी कर रहे हैं. देश के लोगों को तो इस मुश्किल का सामना करना ही पड़ रहा है. विदेशी भी इससे बच नहीं सके हैं, जो बारिश के इस मौसम में इंडिया के कुछ शहर घूमने आये हुए थे, लेकिन बारिश ने उनकी सैर का सारा मजा खराब कर दिया है. हालात ये हुए कि शहर घूमने के लिए उन्हें ऐसी सवारी चुननी पड़ी, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता. इस सवारी पर मजे से सफर करते विदेशियों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बुलडोजर का सफर (Vadodara bulldozer video viral)
इंस्टाग्राम हैंडल विरल बियानी ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कुछ विदेशी लोग दिखाई देंगे. ये सभी जेसीबी के उस हिस्से पर सवार है, जो आमतौर पर बिल्डिंग ढहाने या मलबा उठाने जैसे काम में यूज किया जाता है. इस हिस्से पर एक दो नहीं, बल्कि छह विदेशी सैलानी सफर करते दिखाई देंगे. इंस्टाग्राम हैंडल के कैप्शन के मुताबिक, ये वीडियो वडोदरा शहर का है. आपको बता दें गुजरात के बड़ोदरा में बारिश के बाद बुरा हाल है. सड़कों पर भी लबालब पानी भरा हुआ है. इसी बीच विदेशी टूरिस्ट इस शहर में घूमने निकले होंगे, जिन्हें पानी की वजह से बुलडोजर की मदद लेनी पड़ी होगी.
यहां देखें वीडियो
‘यादगार होगी राइड’ (Gujarat Floods Trapped Foreign Tourists Rescue)
इस वीडियो को शेयर होने के बाद से अब तक 75 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ‘इस बुलडोजर राइड के स्पोंसर कौन हैं.’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘ये राइड इनके लिए हमेशा ही यादगार रहेगी.’ एक यूजर ने इसे देश के लिए शेमफुल भी बताया है. कुछ यूजर्स ने लिखा कि, ‘मौका मिला तो वो भी इस तरह से सैर का मजा लेना पसंद करेंगे.’
ये भी देखेंः- 2 फीट चौड़ी जमीन पर बंदे बनवा ली आलीशान बिल्डिंग
NDTV India – Latest
More Stories
इस डेट पर जन्मी लड़कियां होती हैं बहुत गुस्सैल, छोटी-छोटी बातों पर खो देती हैं आपा
ये है हाई लेवल फर्नीचर का खजाना… Recliner, Sofa अब हो गए 33pc सस्ते, जल्दी करें ऑर्डर
फिर दिल्ली कूच की तैयारी में किसान, कल रवाना होगा पहला जत्था