नीलम शिंदे को अमेरिका में एक कार ने उसे कुचल दिया था, इस हादसे में वो बुरी तरह घायल हुई और कोमा में चली गई. नीलम इस वक्त अस्पताल में है, जहां उसकी सर्जरी की जा रही है.
अमेरिका में सड़क हादसे में घायल हुई भारतीय स्टूडेंट नीलम शिंदे इस वक्त अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है. फिलहाल फैमिली की परमिशन के बाद नीलम शिंदे की अमेरिका के अस्पताल में सर्जरी की जा रही है. नीलम शिंदे सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गई थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. सड़क हादसे में घायल हुई नीलम कोमा में बताई जा रही है. अस्पताल पहुंचने पर सबसे पहले नीलम के घरवालों की डॉक्टर्स से मुलाकात हुई, जिसके बाद इजाजत लेकर सर्जरी की जा रही है.
अब कैसी नीलम की हालत, फैमिली ने बताया
तानाजी शिंदे अपनी बेटी नीलम को देखने के लिए अमेरिका के कैलिफोर्निया के उस अस्पताल में पहुंचे जहां उसका इलाज किया जा रहा है. अमेरिका में मौजूद नीलम की फैमिली ने बताया कि नीलम की हालत गंभीर है, लेकिन वो धीरे-धीरे रिकवर कर रही है. नीलम के ब्रेन में प्रेशर कम हुआ है. सर्जरी चल रही है. नीलम की फैमिली को उसकी यूनिवर्सिटी भी सहयोग कर रही है. यूनिवर्सिटी की तरफ से ही नीलम के फैमिली मेंबर के लिए ठहरने की व्यवस्था की गई है. नीलम अभी भी कोमा है, लेकिन अब वो धीरे-धीरे रिकवरी हुई है. सड़क हादसे में नीलम को कई फ्रैक्चर हुए हैं.
ये भी पढ़ें :लाखों सपने लेकर US गई थी नीलम, हादसे ने बदल दिया सबकुछ, आखिर 14 फरवरी को हुआ क्या था
कौन है नीलम शिंदे
नीलम ने सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में ग्रेजुएट किया है.सैन जोस स्टेट यूनिवर्सिटी से डेटा एनालिटिक्स में मास्टर की डिग्री हासिल की है.नीलम एचसीएल में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर इंटर्न और नासा एम्स रिसर्च सेंटर में डेटा साइंस इंटर्न थीं.उन्होंने इंफोसिस और सैन जोस स्टेट यूनिवर्सिटी के साथ काम किया है.2022 में, उन्होंने एक डिजिटल पेमेंट कंपनी के साथ 11 महीने तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया था.
नीलम के मामा संजय कदम ने बताया, ‘‘नीलम के पिता 2 मार्च को मुंबई से अमेरिका गए और वहां उतरने के तुरंत बाद कैलिफोर्निया में सैक्रामेंटो के पास यूसी डेविस मेडिकल सेंटर पहुंचे.” सतारा जिले में रहने वाले कदम ने कहा, ‘‘मेरा बेटा गौरव, जो पुणे में एक आईटी कंपनी में काम करता है, मुंबई से नीलम के पिता के साथ गया है.” कदम ने कहा, ‘‘वे अस्पताल पहुंचे जहां पिछले महीने हुई दुर्घटना के बाद से वह (नीलम) कोमा की हालत में है.”
ये भी पढ़ें :नीलम शिंदे के साथ अमेरिका में क्या कुछ हुआ, पुलिस ने NDTV को बताई हर एक बात
कैसे हुआ नीलम का एक्सीडेंट
नीलम (35) चौदह फरवरी को टहल रही थी, तभी उसे एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी थी. नीलम के पैर, बाएं हाथ और खोपड़ी में गंभीर फ्रैक्चर हुआ, साथ ही दिमाग में भी गंभीर चोट आई, जिससे वह कोमा में चली गई. नीलम की उसके पिता से आखिरी बार मुलाकात सतारा में पिछले साल फरवरी में हुई थी, जब उसकी मां का निधन हो गया था. नीलम ने कंप्यूटर विज्ञान में डिग्री सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय से और सैन जोस स्टेट यूनिवर्सिटी से डेटा एनालिटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट की है.
नीलम की फैमिली को बड़ी कोशिश के बाद मिला वीजा
नीलम के एक्सीडेंट के बारे में फैमिली को दो दिन बाद पता चला. उन्होंने वीज़ा चाहा तो बताया गया कि इसमें महीनों लगेंगे. लेकिन फिर महाराष्ट्र के नेताओं सुप्रिया सुले, अजित पवार, एकनाथ शिंदे ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से अपील की कि वो इसमें मदद करें. एनडीटीवी ने भी लगातार ये ख़बर दिखाई. इन सबका नतीजा रहा कि अमेरिकी दूतावास ने परिवार को शुक्रवार सुबह वीजा इंटरव्यू के लिए बुलाया और वीजा दे दिया
NDTV India – Latest
More Stories
Vitamin D Deficiency: शरीर में विटामिन डी की कमी होने पर आपको इसे पूरा करने के लिए अपनी डाइट में कुछ चीजों को जरूर शामिल करना चाहिए
महज 21 साल की उम्र में एंटरप्रेन्योर बनकर कर दिया अच्छे-अच्छों को पीछे, खोल दी करोड़ों की कंपनी, मिला ये खिताब
पहले बेटे को फांसी पर लटकाया… फिर दंपत्ति ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, सुसाइड की ये कहानी हैरान कर देगी