March 30, 2025
सत्यम शिवम सुंदरम के लिए जीनत अमान को नहीं लेना चाहते थे राज कपूर, एक्ट्रेस की एक चाल ने बदल डाला सारा खेल

सत्यम शिवम सुंदरम के लिए जीनत अमान को नहीं लेना चाहते थे राज कपूर, एक्ट्रेस की एक चाल ने बदल डाला सारा खेल​

जीनत अमान की फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' बॉलीवुड की उन फिल्मों में से एक है, जिसे आज भी खूब देखा जाता है. जीनत अमान की सत्यम शिवम सुंदरम 24 मार्च 1978 को रिलीज़ हुई थी

जीनत अमान की फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ बॉलीवुड की उन फिल्मों में से एक है, जिसे आज भी खूब देखा जाता है. जीनत अमान की सत्यम शिवम सुंदरम 24 मार्च 1978 को रिलीज़ हुई थी

जीनत अमान की फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ बॉलीवुड की उन फिल्मों में से एक है, जिसे आज भी खूब देखा जाता है. जीनत अमान की सत्यम शिवम सुंदरम 24 मार्च 1978 को रिलीज़ हुई थी और हाल ही में इसके 47 साल पूरे होने पर यह फिर से चर्चा में आई. इस फिल्म को राज कपूर ने डायरेक्ट किया था और फिल्म में जीनत अमान और शशि कपूर लीड रोल में नजर आए. फिल्म का म्यूजिक और कहानी खूब पसंद किए गए. इस फिल्म ने जीतन अमान को जबरदस्त लोकप्रियता दिलाई थी.

सत्यम शिवम सुंदरम में रूपा का किरदार जीनत अमान के लिए एक चुनौती था. फिल्म के निर्देशक राज कपूर शुरू में जीनत को इस रोल के लिए नहीं लेना चाहते थे. दरअसल, राज कपूर अपनी फिल्म के लिए एक ऐसी अभिनेत्री की तलाश में थे जो साधारण और ग्रामीण सुंदरता को दर्शा सके, जबकि जीनत उस दौर की मॉडर्न और ग्लैमरस छवि वाली एक्ट्रेस थीं. लेकिन जीनत इस रोल को किसी भी कीमत पर करना चाहती थीं. उन्होंने इस रोल को हासिल करने के लिए कुछ ऐसा किया जिसने राज कपूर को भी हैरान कर दिया.

इस रोल को हासिल करने के लिए जीनत अमान ने एक मजेदार चाल चली. जीनत अमान ने एक दिन खुद को गांव की लड़की के रूप में तैयार किया, साधारण साड़ी, ढंका हुआ चेहरा, और नकली घावों के साथ—और राज कपूर के ऑफिस पहुंच गईं. जब राज कपूर ने उन्हें इस रूप में देखा, तो पहले तो वे हंस पड़े, लेकिन फिर उनकी मेहनत और जज्बे से प्रभावित हुए. जीनत अमान ने बाद में बताया कि राज कपूर ने उन्हें साइनिंग अमाउंट के तौर पर सोने की गिन्नियां दी थीं, जो उन्होंने दशकों तक संभाल कर रखीं. लेकिन कुछ साल पहले उनके घर से चोरी हो गईं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.