अब सनी देओल ने उम्र के फासले के मामले में सलमान खान की भी पीछे छोड़ दिया है. दरअसल फिल्म जाट में सनी देओल के साथ उर्वशी रौतेला लीड हीरोइन के तौर पर नजर आने वाली हैं.
बीते दिनों सलमान खान (Salman Khan) सिकंदर (Sikandar) एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ अपनी उम्र के फासले को लेकर चर्चा में थे. इन दोनों के बीच 31 साल की फासला है. सिकंदर की रिलीज से पहले सलमान खान और रश्मिका मंदाना अपनी उम्र के फासले को लेकर काफी चर्चा में रहे थे. लेकिन अब सनी देओल ने उम्र के फासले के मामले में सलमान खान की भी पीछे छोड़ दिया है. दरअसल फिल्म जाट में सनी देओल के साथ उर्वशी रौतेला लीड हीरोइन के तौर पर नजर आने वाली हैं.
दरअसल अभिनेत्री उर्वशी रौतेला 12 साल बाद अभिनेता सनी देओल संग काम कर रही हैं. रौतेला जल्द ही ‘जाट’ के गाने ‘टच किया’ में नजर आएंगी. अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर अभिनेत्री काफी उत्साहित हैं. उर्वशी ने कहा, “12 साल बाद सनी देओल सर के साथ काम करना शानदार है और इसके लिए मैं खुद को लकी मानती हूं. वह बेहतरीन एक्शन हीरो हैं और मैं ‘जाट’ में उनके साथ काम करने के लिए रोमांचित हूं.” उर्वशी रौतेला साल 2013 में आई फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ में सनी देओल के साथ काम कर चुकी हैं.
उन्होंने कहा, “जब मैं 19 साल की थी, तब उन्होंने मुझे 2013 की हिट फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ में काम दिया था, जो मेरी पहली मुख्य भूमिका वाली फिल्म थी. हम अपकमिंग फिल्म के लिए फिर से साथ हैं.” उर्वशी ने कहा, “‘सिंह साहब’ तो बस शुरुआत थी. ‘जाट’ एक अलग लेवल पर होगी. 1 अप्रैल को दर्शकों के सामने कुछ खास आने वाला है! उनके साथ 12 साल बाद पर्दे पर वापसी को लेकर मैं उत्साहित हूं.”
मैत्री मूवी मेकर्स ने रविवार को गाने का स्टिल पोस्टर जारी किया, जिसमें उर्वशी की एक झलक भर दिखी. निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “बड़े पैमाने पर जाट के ट्रेलर को लॉन्च करने के बाद अब फिल्म से एक धमाकेदार गाने का समय आ गया है. ‘जाट’ का पहला गाना ‘टच किया’ 1 अप्रैल को जारी होगा.“
उर्वशी रौतेला की फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ सिंह साहब (सनी देओल) की कहानी है, जो जिम्मेदार के साथ ही ईमानदार इंसान है और रिश्तों को निभाने में विश्वास रखता है, लेकिन भूदेव (फिल्म में खलनायक) एक चालाक आदमी है और वह उसके खिलाफ साजिश रचता है. ऐसे में सनी देओल भूदेव को सबक सिखाने के लिए आगे आता है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला हाल ही में बॉबी कोली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डाकू महाराज’ में नजर आई थीं. फिल्म में उर्वशी रौतेला के साथ अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण, श्रद्धा श्रीनाथ, बॉबी देओल, प्रज्ञा जायसवाल, सचिन खेडेकर, मकरंद देशपांडे, आदुकलम नरेन, नितिन मेहता, रवि किशन, वीटीवी गणेश, ऋषि और चांदनी चौधरी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.
वहीं, ‘जाट’ का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है. सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने मिलकर किया है, जो 10 अप्रैल को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
NDTV India – Latest
More Stories
Chaitra Navratri 2025 Day 5: कल है चैत्र नवरात्रि का पांचवां दिन, जानें स्कंदमाता की पूजा की विधि, भोग, मंत्र, शुभ रंग और कथा
TS Inter Results 2025: टीएस इंटर रिजल्ट जल्द, IPE फर्स्ट और सेकेंड ईयर मार्क्स कहां और कैसे करें चेक
CBSE Class 10th Result 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, कब होगा जारी, संभावित तारीख