March 24, 2025
सफेद बालों को छुपाने के लिए कब तक लगाएंगे मेहंदी? बालों को जड़ से नेचुरल काला करने के लिए करें ये 5 काम

सफेद बालों को छुपाने के लिए कब तक लगाएंगे मेहंदी? बालों को जड़ से नेचुरल काला करने के लिए करें ये 5 काम​

Black Hair From Roots Home Remedies: कुछ प्राकृतिक तरीके बालों को लंबे समय तक काला बनाए रखने में मदद करते हैं. सही देखभाल और पोषण से बालों की क्वालिटी बेहतर होती है और सफेद बालों की समस्या भी कम होती है. ये घरेलू नुस्खे अपनाकर आप मेहंदी पर निर्भरता कम कर सकते हैं और बालों को हमेशा के लिए नेचुरल काला बना सकते हैं.

Black Hair From Roots Home Remedies: कुछ प्राकृतिक तरीके बालों को लंबे समय तक काला बनाए रखने में मदद करते हैं. सही देखभाल और पोषण से बालों की क्वालिटी बेहतर होती है और सफेद बालों की समस्या भी कम होती है. ये घरेलू नुस्खे अपनाकर आप मेहंदी पर निर्भरता कम कर सकते हैं और बालों को हमेशा के लिए नेचुरल काला बना सकते हैं.

Balo Ko Jad Se Kala Kaise Kare: सफेद बालों की समस्या आजकल बहुत आम हो गई है. कई लोग जवानी में ही सफेद बालों से परेशान हैं और सफेद बालों का काला कैसे करें (Safed Balo Ko Kala Kaise Kare) यही सोचते रहते हैं. वाकई सफेद बालों की समस्या एक बुरे सपने की तरह है, चाहे वह बढ़ती उम्र के कारण हो या तनाव, खराब लाइफस्टाइल और पोषण की कमी के कारण. अक्सर लोग सफेद बालों को छुपाने के लिए मेहंदी का सहारा लेते हैं, लेकिन सवाल यह है कि यह उपाय कब तक कारगर रहेगा? अगर आप अपने बालों को जड़ से काला करना चाहते हैं, तो आपको सिर्फ मेहंदी पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है. आइए जानें 5 प्रभावी प्राकृतिक उपाय जिनसे बालों को जड़ से नेचुरल काला किया जा सकता है.

सफेद बालों को काला करने के उपाय (Ways to Darken White Hair)

1. आंवला का उपयोग करें

आंवला बालों के लिए वरदान है. आंवला में विटामिन सी की प्रचुर मात्रा होती है जो बालों की जड़ों को पोषण देती है. आंवला पाउडर को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे बालों पर लगाएं. यह सफेद बालों को काला करने और बालों की क्वालिटी सुधारने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें:कान में क्या चीज डालने से पूरा मैल बाहर निकल आएगा अपने आप? ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम, साफ हो जाएगा कान

2. प्याज का रस

प्याज का रस बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने के लिए बेहद प्रभावी है. इसे सीधे बालों की जड़ों में लगाएं और कुछ घंटों के लिए छोड़ दें. नियमित उपयोग से बालों का सफेद होना कम हो सकता है.

3. करी पत्ता और नारियल तेल

करी पत्ते को नारियल तेल में उबालें और इसे ठंडा करके बालों में लगाएं. करी पत्ते में मौजूद बीटा-कैरोटीन और प्रोटीन बालों को मजबूत और काला बनाने में मदद करता है. इसे हफ्ते में 2 बार उपयोग करें.

यह भी पढ़ें:नींद न आने से हैं परेशान, तो करें बस ये 3 काम, रात की 9 बजते ही आंखें खुद होने लगेंगी बंद

4. मेथी और दही का मास्क

मेथी के दाने और दही को मिलाकर एक मास्क बनाएं. इसे बालों की जड़ों में लगाएं. मेथी बालों की ग्रोथ को तेज करती है और सफेद बालों की समस्या को कम करने में मदद करती है.

5. कटहल के बीज का उपयोग

कटहल के बीजों को पीसकर उसमें नारियल तेल मिलाएं. इसे बालों की जड़ों में लगाने से बालों की प्राकृतिक रंगत लौट सकती है. यह उपाय सफेद बालों को रोकने में भी सहायक है.

ध्यान देने योग्य बातें:

  • बालों की देखभाल के लिए बैलेंस डाइट लेना बहुत जरूरी है.
  • तनाव से बचने की कोशिश करें, क्योंकि यह बालों को सफेद करने का प्रमुख कारण हो सकता है.
  • अगर प्राकृतिक उपायों से फायदा न हो, तो डॉक्टर से सलाह लें.

Watch Video: क्या है वजन कम करने का सही तरीका, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए वजन, पद्मश्री डॉक्टर से जानें

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.