January 21, 2025
समंदर किनारे बैठ कर योग कर रही 24 साल की एक्ट्रेस के साथ हुआ भयानक हादसा, आंखें बंद करते ही सामने आ गई मौत

समंदर किनारे बैठ कर योग कर रही 24 साल की एक्ट्रेस के साथ हुआ भयानक हादसा, आंखें बंद करते ही सामने आ गई मौत​

रूसी एक्ट्रेस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, रूसी एक्ट्रेस आराम से योग कर रही थीं, तभी तेज समंदर की लहरें उन्हें अपनी चपेट में ले लेती हैं.

रूसी एक्ट्रेस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, रूसी एक्ट्रेस आराम से योग कर रही थीं, तभी तेज समंदर की लहरें उन्हें अपनी चपेट में ले लेती हैं.

रूसी अभिनेत्री कामिला बेल्यात्स्काया की थाईलैंड के कोह समुई में एक समुद्र तट पर योग अभ्यास करते समय एक विशाल लहर में बह जाने से मृत्यु हो गई. घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है. 24 वर्षीय अभिनेत्री अपने प्रेमी के साथ छुट्टी पर थी जब यह घटना घटी.

घटना के खौफनाक वीडियो में कामिला को चट्टानी समुद्र तट पर ध्यान करते हुए देखा जा सकता है. इसके कुछ क्षण बाद वीडियो में उसे पानी में बहते हुए देखा जा सकता है. बाद में उसका शव उस स्थान से कई किलोमीटर दूर पाया गया, जहां वह गायब हो गई थी. वीडियो को डेली मेल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किया है.

समुद्र से था गहरा जुड़ाव

रिपोर्ट्स के अनुसार, कामिला का इस स्थान से भावनात्मक जुड़ाव था, जहां वह अपनी यात्राओं के दौरान अक्सर जाती थी. वह अक्सर इस क्षेत्र को अपना “घर” कहती थी और अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इसे “पृथ्वी पर सबसे अच्छी जगह” बताती थी. डेली मेल के अनुसार, उनकी एक पोस्ट में लिखा था: “मुझे समुई बहुत पसंद है. यह चट्टानी समुद्र तट मेरे जीवन में अब तक देखी गई सबसे अच्छी चीज़ है. मुझे यहां रहने देने के लिए ब्रह्मांड का शुक्रिया, मैं बहुत खुश हूं.”

यहां देखें पोस्ट

रिपोर्ट के अनुसार, इमरजेंसी कॉल के 15 मिनट के भीतर बचाव दल पहुंच गए, लेकिन समुद्र की खराब परिस्थितियों के कारण उसे बचा नहीं पाए. सैमुई रेस्क्यू सेंटर के प्रमुख चैयापोर्न सुबप्रसर्ट ने मेट्रो को बताया, “मानसून के मौसम के दौरान, हम पर्यटकों को लगातार चेतावनी देते हैं, खासकर चावेंग और लामाई समुद्र तटों जैसे उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में, जहां लाल झंडे तैराकी न करने का संकेत देते हैं.”

ये भी देखें:-जंगल में नाच रहे मोर पर नागिन ने मारा झपट्टा

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.