Bihar Elections 2025: बिहार में अभी तक NDA में CM फेस को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि कई नेता समय-समय पर नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कहते दिखे है. लेकिन अब सम्राट का नाम सामने आने से सियासी हलचल बढ़ गई है.
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को दिल्ली-NCR में एक ऐसी घोषणा हुई, जिससे बिहार पारा चढ़ गया. यह घोषणा थी बिहार के डिप्टी सीएम और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को लेकर. कहा गया- ‘हम सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) के नेतृत्व में बिहार का चुनाव जीतेंगे.’ यह बयान दिया गया भाजपा के कद्दावर नेता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab singh saini) के द्वारा. नायब सिंह सैनी जब यह बोल रहे थे तब वहां बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ-साथ एनडीए एक और सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद थे.
नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की कई बार कही गई है बात
उल्लेखनीय हो कि अभी तक NDA में CM फेस को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. हालांकि बिहार NDA के कई नेता समय-समय पर यह कहते नजर जरूर आए हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. लेकिन चुनाव के बाद वही मुख्यमंत्री बनेंगे ये तय नहीं है.

नायब सिंह सैनी के बयान से बढ़ी सियासी हलचल
ऐसे में सम्राट चौधरी को लेकर हरियाणा के CM का यह बयान काफी मायने रखता है. मालूम हो कि बिहार में विधानसभा का चुनाव इसी साल सितंबर-अक्टूबर में होना है. चुनाव को लेकर सभी पार्टी अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटी है. इस बीच नायब सिंह सैनी का यह कहना कि हम सम्राट चौधरी के नेतृत्व में बिहार का चुनाव जीतेंगे, सियासी हलचल को बढ़ाने वाला है.
CM नायब सैनी के बयान से बिहार में हलचल, बोले- ‘बिहार चुनाव सम्राट चौधरी के नेतृत्व में लड़ेंगे’ #BiharElection pic.twitter.com/TKZOAbgdvY
— NDTV India (@ndtvindia) April 13, 2025
सैनी सेवा समाज के महासम्मेलन में बोले नायब सिंह सैनी
दरअसल, दिल्ली से सटे गुरुग्राम में रविवार को ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज द्वारा महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती के उपलक्ष्य पर “राष्ट्रीय जागृति महासम्मेलन” का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा समेत कई नेता मौजूद थे.
इसी कार्यक्रम में हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, “हरियाणा के बाद अब बिहार की बारी है. ये विजय की पताका रुकनी नहीं चाहिए. ये विजय का झंडा बिहार के अंदर भी फहराया जाएगा. और हमारे सम्राट चौधरी के नेतृत्व में फहराया जाएगा.”
पिछड़े समाज को सम्मान मोदी जी ने दिलायाः नायब सिंह सैनी
नायब सिंह सैनी ने आगे कहा कि अगर किसी ने पिछड़े समाज का ध्यान किया, वो मोदी जी ने किया. बीसी समाज को किसी ने इस देश में सम्मान दिया वो मोदी जी ने दिया. हम सबकी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनको मजबूत करेंगे. मोदी जी के नेतृत्व में हम बिहार में भी विजय का झंडा फहराएंगे. आज मैं सम्राट चौधरी जी को बधाई.
यह भी पढ़ें –किसी को अहंकार न रहे… बिना कांग्रेस BJP को नहीं हरा सकते: बिहार में गठबंधन के सवाल पर पप्पू यादव
NDTV India – Latest
More Stories
बर्खास्त ट्रेनी IAS अधिकारी पूजा खेडकर को अंतरिम राहत बरकरार, 21 अप्रैल तक गिरफ्तारी पर रोक बढ़ाई
बिहार में लालू के ‘सुपर 30’ से जली कांग्रेस इस बार छाछ भी फूंक-फूंक कर पिएगी
वक्फ में TMC नेताओं की जमीन, इसलिए हो रहा कानून का विरोध, बंगाल बीजेपी चीफ सुकांत मजूमदार का आरोप