सरकार ने बढ़ाया रबी की 6 फसलों का समर्थन मूल्य, गेहूं की MSP 2425 रुपये प्रति क्विंटल हुई तय​

 सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP 150 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 2,425 रुपये क्विंटल कर दिया है. रबी की 5 अन्य फसलों जौ, चना, मसूर, सरसों, कुसुम की MSP में भी बढ़ोतरी की है. 

केंद्र सरकार ने बुधवार को  रबी की 6 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की है. सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP 150 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 2,425 रुपये क्विंटल कर दिया है. रबी की 5 अन्य फसलों जौ, चना, मसूर, सरसों, कुसुम की MSP में भी बढ़ोतरी की है. 

पहले गेहूं की MSP 2275 रुपये प्रति क्विंटल थी. जौ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 130 रुपये बढ़ाकर 1950 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. चने की MSP बढ़ाकर 210 रुपये बढ़ाकर 5650 रुपये कर दी गई है. मसूर की MSP पहले 6425 रुपये प्रति क्विंटल थी. इसमें 275 रुपये का इजाफा कर दिया गया है. अब मसूर की नई MSP 6700 रुपये प्रति क्विंटल है. सरसो-तिलहन की पुरानी MSP 5650 रुपये थी. सरकार ने इसमें 300 रुपये का इजाफा किया है. अब सरसो की नई MSP 5950 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है. वहीं, कुसुम की MSP में 140 रुपये की बढ़ोतरी की है. अब कुसुम की नई MSP 5940 रुपये है.

Central Government notifies MSP for 6 crops in Rabi marketing season for 2025-26.

Wheat – Rs 2425 from Rs 2275
Barley – Rs 1980 from Rs 1850
Gram – Rs 5650 from Rs 5440
Lentil – Rs 6700 from 6425
Rapeseed/Mustard – Rs 5950 from Rs 5650
Safflower – Rs 5940 from Rs 5800 pic.twitter.com/Poqn53RtXj

— ANI (@ANI) October 16, 2024

MSP में अभी कितनी फसलें शामिल?
सरकार अभी 23 फसलों के लिए MSP तय करती है. इसमें 7 प्रकार के अनाज धान, गेहूं, मक्का, बाजरा, ज्वार, रागी और जौ शामिल हैं. 5 प्रकार की दालें चना, अरहर/तुअर, उड़द, मूंग और मसूर की MSP भी सरकार तय करती है. 7 तिलहन रेपसीड-सरसो, मूंगफली, सोयाबीन, सूरजमुखी, तिल, कुसुम, निगरसीड का न्यूनतम समर्थन मूल्य केंद्र सरकार तय करती है. वहीं, 4 व्यावसायिक फसलें कपास, गन्ना, खोपरा और कच्चे जूट की MSP भी तय की जाती है.

 NDTV India – Latest